ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा:कोंडा सावली कैंप के पास 5 किलो का IED बरामद, बम स्क्वॉड ने किया डिफ्यूज

author img

By

Published : Nov 22, 2020, 2:48 PM IST

दंतेवाड़ा के कोंडा सावली कैंप के पास सुरक्षाबलों ने 5 किलो का IED बम बरामद किया है. जिसे बम स्क्वॉड दल ने तुरंत डिफ्यूज किया है. नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए IED बम लगाया था.

5 kg IED recovered near Konda Savli Camp in Dantewada
IED बरामद

दंतेवाड़ा: नक्सलियों के लगाए 5 किलोग्राम का आईडी जवानों ने बरामद किया है. CRPF- 231 बटालियन के जवानों ने कोंडा सावली कैंप के पास बुद्धिपारा सड़क पर आईडी बरामद किया.

5 किलो का IED बरामद

पढ़ें- जिन रास्तों को कभी नक्सलियों ने किया था बर्बाद, अब उन्हीं के 'साये' में बन रही है सड़क

नक्सलियों ने जवानों को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य के आईडी लगाया था.जिसे बम निरोधक दस्ते ने सफलतापूर्वक निकालकर निष्क्रिय किया. कोडासावली के पास एक और सीआरपीएफ कैंप स्थापित होने की वजह से नक्सली बौखलाए हुए हैं. लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर जिस प्रकार बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं. इस वजह से नक्सलियों की बौखलाहट और बढ़ गई है.

5 kg IED recovered near Konda Savli Camp in Dantewada
IED बरामद

5 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार

शनिवार को सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सावनार से मद्देड़ एरिया कमेटी के एसीएम कोरसा दसरू को पकड़ा है. नक्सली कोरसा दसरू पर सरकार की ओर से 5 लाख का इनाम घोषित है. नक्सली पर अपहरण, लूट और मारपीट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं. नक्सल विरोधी अभियान के तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस की 85 वीं बटालियन ने नक्सली को गिरफ्तार किया है.

दंतेवाड़ा: नक्सलियों के लगाए 5 किलोग्राम का आईडी जवानों ने बरामद किया है. CRPF- 231 बटालियन के जवानों ने कोंडा सावली कैंप के पास बुद्धिपारा सड़क पर आईडी बरामद किया.

5 किलो का IED बरामद

पढ़ें- जिन रास्तों को कभी नक्सलियों ने किया था बर्बाद, अब उन्हीं के 'साये' में बन रही है सड़क

नक्सलियों ने जवानों को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य के आईडी लगाया था.जिसे बम निरोधक दस्ते ने सफलतापूर्वक निकालकर निष्क्रिय किया. कोडासावली के पास एक और सीआरपीएफ कैंप स्थापित होने की वजह से नक्सली बौखलाए हुए हैं. लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर जिस प्रकार बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं. इस वजह से नक्सलियों की बौखलाहट और बढ़ गई है.

5 kg IED recovered near Konda Savli Camp in Dantewada
IED बरामद

5 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार

शनिवार को सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सावनार से मद्देड़ एरिया कमेटी के एसीएम कोरसा दसरू को पकड़ा है. नक्सली कोरसा दसरू पर सरकार की ओर से 5 लाख का इनाम घोषित है. नक्सली पर अपहरण, लूट और मारपीट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं. नक्सल विरोधी अभियान के तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस की 85 वीं बटालियन ने नक्सली को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.