ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: एक इनामी समेत 3 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. यहां एक इनामी समेत नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. इनामी नक्सली सुरेश कडती पर 3 लाख का इनाम घोषित था. समर्पित नक्सली सुरेश कडती पर 69 जवानों का हत्या का मामला दर्ज है. तीनों नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के समक्ष आत्मसमर्पण किया.

3-naxalites-surrender-in-dantewada
एक इनामी समेत 3 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 10:29 PM IST

Updated : Feb 27, 2021, 10:54 PM IST

दंतेवाड़ा: जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. यहां एक इनामी समेत नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. गिरफ्तार नक्सली में एक महिला नक्सली भी शामिल है. वहीं इनामी नक्सली सुरेश कडती पर 3 लाख का इनाम घोषित था. समर्पित नक्सली सुरेश कडती पर 69 जवानों का हत्या का मामला दर्ज है. तीनों नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के समक्ष आत्मसमर्पण किया. जिले में अब तक लोन बर्राटू अभियान के तहत अब तक 82 इनामी समेत कुल 319 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके है.

एक इनामी समेत 3 नक्सलियों ने किया सरेंडर

बस्तर में इन दिनों पुलिस लोन बर्राटू अभियान चला रही है. जिसमें माओवाद का रास्ता छोड़ नक्सलियों की घर वापसी कराई जा रही है. शनिवार को लोन बर्राटू अभियान से प्रभावित होकर तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. नक्सलियों की खोखली विचारधारा को छोड़कर मुख्यधारा जुड़े. पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के समक्ष 1 इनामी समेत 3 नक्सली ने आत्मसमर्पण किया

बस्तर फाइटर्स से होगा 'लाल आतंक' का नाश !

आत्मसमर्पण करने वाले एक इनामी नक्सली सुरेश कडती पर 3 लाख का इनाम घोषित था. समर्पित नक्सली सुरेश कडती पर 69 जवानों का हत्या का मामला दर्ज है. जिले में लोन बर्राटू अभियान के तहत अब तक 82 इनामी सहित कुल 319 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके है.

दंतेवाड़ा: जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. यहां एक इनामी समेत नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. गिरफ्तार नक्सली में एक महिला नक्सली भी शामिल है. वहीं इनामी नक्सली सुरेश कडती पर 3 लाख का इनाम घोषित था. समर्पित नक्सली सुरेश कडती पर 69 जवानों का हत्या का मामला दर्ज है. तीनों नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के समक्ष आत्मसमर्पण किया. जिले में अब तक लोन बर्राटू अभियान के तहत अब तक 82 इनामी समेत कुल 319 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके है.

एक इनामी समेत 3 नक्सलियों ने किया सरेंडर

बस्तर में इन दिनों पुलिस लोन बर्राटू अभियान चला रही है. जिसमें माओवाद का रास्ता छोड़ नक्सलियों की घर वापसी कराई जा रही है. शनिवार को लोन बर्राटू अभियान से प्रभावित होकर तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. नक्सलियों की खोखली विचारधारा को छोड़कर मुख्यधारा जुड़े. पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के समक्ष 1 इनामी समेत 3 नक्सली ने आत्मसमर्पण किया

बस्तर फाइटर्स से होगा 'लाल आतंक' का नाश !

आत्मसमर्पण करने वाले एक इनामी नक्सली सुरेश कडती पर 3 लाख का इनाम घोषित था. समर्पित नक्सली सुरेश कडती पर 69 जवानों का हत्या का मामला दर्ज है. जिले में लोन बर्राटू अभियान के तहत अब तक 82 इनामी सहित कुल 319 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके है.

Last Updated : Feb 27, 2021, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.