ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: दो नाबालिग सहित तीन नक्सली गिरफ्तार - Three naxalites arrested from Dantewada

कटेकल्याण इलाके से पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों ने 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. नक्सली ग्रामीणों पर शहीदी सप्ताह मनाने को लेकर दबाव बना रहे थे.

naxalites arrested in Dantewada
गिरफ्तार नक्सली
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 3:49 PM IST

दंतेवाड़ा: जिले के कटेकल्याण क्षेत्र के एटेपाल के जंगलों से सुरक्षाबलों के जवानों ने 3 नक्सलियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए नक्सलियों में दो नाबालिग भी शामिल हैं.

naxalites arrested in Dantewada
नक्सलियों से बरामद किया गया सामान

पुलिस को जानकारी मिली थी कि कटेकल्याण थाना क्षेत्र के एटेपाल के जंगल में कुछ नक्सली ग्रामीणों पर शहीदी सप्ताह मनाने के लिए दबाव बनाते हुए मीटिंग कर रहे हैं. सूचना मिलते ही जिला पुलिस बल और डीआरजी (DRG) की एक संयुक्त टीम को मौके के लिए रवाना किया गया. पुलिस टीम जैसे ही टेटेम गांव पहुंची, तो घात लगाए बैठे नक्सलियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी.

नक्सलियों से हथियार बरामद

दूसरी ओर से फायरिंग होते देख जवानों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई शुरू दी. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगलों का फायदा उठाकर मौके से भाग खड़े हुए. इसी दौरान सुरक्षाबलों के जावनों ने घेराबंदी कर जनमिलिशिया सदस्य हिड़मा मंडावी और दो नाबालिग को धर दबोचा. जवानों ने मौके से नक्सलियों के दैनिक उपयोग के सामान के साथ ही हथियार बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए नक्सली सड़क खोदने, रेकी करने और नक्सलियों का प्रचार-प्रसार करने का काम करते थे.

दंतेवाड़ा : बहन के लिए भाई ने छोड़ा लाल आतंक का रास्ता, पुलिस के सामने किया सरेंडर

पुलिस लगातार चला रही ऑपरेशन

बता दें कि नक्सलियों की ओर से 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाया जा रहा है. इसे देखते हुए जिला पुलिस बल और डीआरजी (DRG) की टीम लगातार सतर्कता बरत रही है. साथ ही लगातार चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. इसके अलावा पुलिस आए दिन नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाती रहती है. बीते 22 जुलाई को भी DRG के जवानों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अरनपुर थाना क्षेत्र इलाके में नक्सली स्मारक ध्वस्त किया था. DRG के जवानों ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर उन्होंने ये कार्रवाई की है. जिसमें ग्रामीणों ने भी मदद की है.

दंतेवाड़ा: जिले के कटेकल्याण क्षेत्र के एटेपाल के जंगलों से सुरक्षाबलों के जवानों ने 3 नक्सलियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए नक्सलियों में दो नाबालिग भी शामिल हैं.

naxalites arrested in Dantewada
नक्सलियों से बरामद किया गया सामान

पुलिस को जानकारी मिली थी कि कटेकल्याण थाना क्षेत्र के एटेपाल के जंगल में कुछ नक्सली ग्रामीणों पर शहीदी सप्ताह मनाने के लिए दबाव बनाते हुए मीटिंग कर रहे हैं. सूचना मिलते ही जिला पुलिस बल और डीआरजी (DRG) की एक संयुक्त टीम को मौके के लिए रवाना किया गया. पुलिस टीम जैसे ही टेटेम गांव पहुंची, तो घात लगाए बैठे नक्सलियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी.

नक्सलियों से हथियार बरामद

दूसरी ओर से फायरिंग होते देख जवानों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई शुरू दी. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगलों का फायदा उठाकर मौके से भाग खड़े हुए. इसी दौरान सुरक्षाबलों के जावनों ने घेराबंदी कर जनमिलिशिया सदस्य हिड़मा मंडावी और दो नाबालिग को धर दबोचा. जवानों ने मौके से नक्सलियों के दैनिक उपयोग के सामान के साथ ही हथियार बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए नक्सली सड़क खोदने, रेकी करने और नक्सलियों का प्रचार-प्रसार करने का काम करते थे.

दंतेवाड़ा : बहन के लिए भाई ने छोड़ा लाल आतंक का रास्ता, पुलिस के सामने किया सरेंडर

पुलिस लगातार चला रही ऑपरेशन

बता दें कि नक्सलियों की ओर से 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाया जा रहा है. इसे देखते हुए जिला पुलिस बल और डीआरजी (DRG) की टीम लगातार सतर्कता बरत रही है. साथ ही लगातार चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. इसके अलावा पुलिस आए दिन नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाती रहती है. बीते 22 जुलाई को भी DRG के जवानों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अरनपुर थाना क्षेत्र इलाके में नक्सली स्मारक ध्वस्त किया था. DRG के जवानों ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर उन्होंने ये कार्रवाई की है. जिसमें ग्रामीणों ने भी मदद की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.