ETV Bharat / state

नारायणपुर: ग्रामीणों ने पुलिस कैंप का किया विरोध, फोर्स पर लगाए आरोप - नक्सल

ग्रामीणों ने पुलिस कैंप का किया विरोध. पुलिस फोर्स पर लगाए ग्रामिणों को मारने का आरोप.

ग्रामिण
author img

By

Published : Mar 12, 2019, 4:59 PM IST

Updated : Mar 12, 2019, 5:04 PM IST

नारायणपुर: जिले के अबूझमाड़ कच्चापाल गांव में ग्रामीणों ने पुलिस कैंप खुलने का विरोध किया है. ग्रामीणों का कहना है पुलिस फोर्स लगातार कच्चापाल में सर्चिंग करने आ रही है जिससे ग्रामीणों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. उनका कहना है कि कैंप खुलने से नक्सली गतिविधि बढ़ जाती है जिसका खामयाजा आम जनता भुगतना पड़ता है.

वीडियो


ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस फोर्स गांव के लोगों को लगातार परेशान करती है. पुलिस ग्रामीणों को पूछताछ करने के बहाने थाने ले जाती है और वहां उन्हें नक्सली बता कर अंदर कर देती है वहीं थाने से छुटने के बाद गांव जाने पर नक्सली उन्हें पुलिस का मुखबिर बताते हुए जान से मार देते हैं. उनका कहना है कि मारे जाने के डर की वजह से लोगों का गांव से निकलना मुश्किल हो जाता है. पिछले दिनों सोनपुर और कोहकाटा मैं कैंप खुला जिसके बाद नक्सली आसपास के ग्रामीणों को शक के आधार पर जान से मार दिया है.


गांव वाले न तो बाजार जा पाते हैं और न ही जरूरत का सामान लेने नारायणपुर की शहरों में जा पाते हैं. न गांव में डॉक्टर आते हैं और न टीचर सभी पर नक्सलियों का डर बना हुआ है. उनका कहना है कि पुलिस फोर्स ग्रामीणों को नक्सली समझकर मारती-पिटती है. ग्रामीणों का शोषण करती हैं जिसके कारण गांव वाले पुलिस से दूर ही रहना पसंद करते हैं. अबूझमाड़ में नक्सली लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसको लेकर गांव वाले परेशान हैं.

नारायणपुर: जिले के अबूझमाड़ कच्चापाल गांव में ग्रामीणों ने पुलिस कैंप खुलने का विरोध किया है. ग्रामीणों का कहना है पुलिस फोर्स लगातार कच्चापाल में सर्चिंग करने आ रही है जिससे ग्रामीणों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. उनका कहना है कि कैंप खुलने से नक्सली गतिविधि बढ़ जाती है जिसका खामयाजा आम जनता भुगतना पड़ता है.

वीडियो


ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस फोर्स गांव के लोगों को लगातार परेशान करती है. पुलिस ग्रामीणों को पूछताछ करने के बहाने थाने ले जाती है और वहां उन्हें नक्सली बता कर अंदर कर देती है वहीं थाने से छुटने के बाद गांव जाने पर नक्सली उन्हें पुलिस का मुखबिर बताते हुए जान से मार देते हैं. उनका कहना है कि मारे जाने के डर की वजह से लोगों का गांव से निकलना मुश्किल हो जाता है. पिछले दिनों सोनपुर और कोहकाटा मैं कैंप खुला जिसके बाद नक्सली आसपास के ग्रामीणों को शक के आधार पर जान से मार दिया है.


गांव वाले न तो बाजार जा पाते हैं और न ही जरूरत का सामान लेने नारायणपुर की शहरों में जा पाते हैं. न गांव में डॉक्टर आते हैं और न टीचर सभी पर नक्सलियों का डर बना हुआ है. उनका कहना है कि पुलिस फोर्स ग्रामीणों को नक्सली समझकर मारती-पिटती है. ग्रामीणों का शोषण करती हैं जिसके कारण गांव वाले पुलिस से दूर ही रहना पसंद करते हैं. अबूझमाड़ में नक्सली लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसको लेकर गांव वाले परेशान हैं.

Intro:1203_CG_NYP_BINDESH_BECHA GAON ME POLICE CAMP KA VIRODH_SHBT


एंकर -नारायणपुर के अबूझमाड़ कच्चापाल गांव में ग्रामीणों ने पुलिस कैंप खुलने का विरोध किया है ग्रामीणों का कहना है पुलिस फोर्स लगातार कच्चापाल में सर्चिंग करने आ रही है जिससे ग्रामीणों को बहुत परेशान का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों का कहना है पुलिस कच्चा पाल पंचायत में कैंप खोलने की तैयारी में है जिसका हम विरोध करते हैं कैंप खुलने आसपास का माहौल खराब हो जाता है जैसे कि नक्सली गतिविधि बढ़ जाता है और आम जनता को इसका सजा भुगतना पड़ता है पिछले दिनों सोनपुर और कोहकाटा मैं कैंप खुला जिसके बाद नक्सली आसपास के ग्रामीणों को शक के आधार पर जान से मार दिया है नक्सली ग्रामीणों को पुलिस का मुखबीर समझ के मारता है जिसके कारण रहना और जीना आम जनता के लिए मुश्किल हो जाता है

विओ- पुलिस कैंप खुलने से पहले ग्रामीणों ने बताया कि कच्चा पाल गांव में लगातार पुलिस फोर्स पहुंच गए ग्रामीणों को परेशान करता है लोगों से पूछताछ करके थाने में ले कर आता है थाने में लाकर नक्सली बता कर ग्रामीणों को अंदर क्या जाता है जो बेकसूर होते हैं और पुलिस द्वारा पूछताछ करने के बाद छोड़ने पर नक्सली आकर पुलिस का मुखबीर बोलकर जान से मार देते हैं जिसके कारण लोगों का गांव से निकलना मुश्किल हो जाता है गांव वाले ना बाजार जा पाते हैं ना जरूरत का सामान नारायणपुर की शहरों में जा पाते हैं गांव के भोले भाले लोग इसी प्रकार पुलिस और नक्सली के बीच में फस जाता है इन दिनों गांव में काफी समस्याओं को देखा जा रहा है ना गांव में डॉक्टर आते हैं ना टीचर आते हैं और पास में कर्मचारियों को नक्सलियों का डर बना हुआ है ग्रामीणों का कहना है जब वह जंगल पहाड़ी में अपनी जरूरत का सामान जैसे जंगली साग भाजी कंदमूल लकड़ी फूल और शिकार करने जंगल मैं जाते हैं जोकि पूरे गांव वाले जंगल पर निर्भर है जंगल में अक्सर गांव वाले घूमते हुए पुलिस फोर्स से आमना सामना हो जाता है पुलिस फोर्स ग्रामीणों को नक्सली समझकर मारती फिरती है और ग्रामीणों का शोषण करते हैं जिसके कारण गांव वाले पुलिस से दूर ही रहना पसंद कर रहे हैं

वीओ- लगातार नक्सली अबूझमाड़ में बढ़ते जा रहे हैं जिसको लेकर गांव वाले परेशान हैं ना वहां चैन से सो पाते हैं ना खा पाते हैं पिछले कई सालों से नक्सली अबूझमाड़ में कम होता दिख रहा था अचानक नक्सली अपना दबदबा दोबारा कायम करते हुए पूरे अबूझमाड़ में अपना राज कायम रखा है जिसका पूरा असर ग्रामीणों को होता है लगातार आदिवासी ग्रामीण मारे जा रहे हैं नक्सली आदिवासी ग्रामीणों को पुलिस का मुखबिर समझ कर जान से मार दे रही है और पुलिस फोर्स ग्रामीणों को नक्सलियों का सहयोगी बोलकर जेल में डाल देती है

बाइट -सोनू राम कच्चापाल ग्रामीण

बाइट -पीएस ऐलमा कलेक्टर नारायणपुर


Body:1203_CG_NYP_BINDESH_BECHA GAON ME POLICE CAMP KA VIRODH_SHBT


Conclusion:1203_CG_NYP_BINDESH_BECHA GAON ME POLICE CAMP KA VIRODH_SHBT
Last Updated : Mar 12, 2019, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.