रायपुर: राजधानी के सिलतरा स्थित एनर्जी फैक्ट्री में शाम को बड़ा हादसा हुआ है. फैक्ट्री के अंदर हुए ब्लास्ट में करीब 8 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. घटना के बाद लोगों में गुस्सा है, मौके पर धरसीवां विधायक अनीता शर्मा भी पहुंची.
बता दें, सिलतरा क्षेत्र में एक ही हफ्ते के अंदर यह दूसरा बड़ा हादसा हुआ है. सिलतरा की शारदा एनर्जी फैक्ट्री में फेरोलाइज के पैनल में ब्लास्ट होने के बाद वहां मौजूद करीब 8 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. हादसे में 1 एजीएम समेत 7 मजदूर घायल हो गए.
घटना के बाद से सभी घायलों को इलाज के लिए कंपनी की गाड़ी से ही अस्पताल भेज दिया गया है. घटना से गुस्साए कर्मचारियों ने सुरक्षा को लेकर मौके पर जमकर हंगामा किया. घटना का जाएजा लेने और लोगों को शांत कराने मौके पर धरसीवां विधायक अनीता शर्मा भी पहुंची.
एक हफ्ते के अंदर ये दूसरी घटना है.
बता दें, राजधानी के सिलतरा क्षेत्र के फैक्ट्री में हादसे का दूसरा मामला है. इसके पहले भी सिलतरा क्षेत्र के गोदावरी इस्पात फैक्ट्री में पिघले हुए लोहे से भरा लोडर गिरने से बिहार के 1 मजदूर की मौत हो गई थी जबकि 3 अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उस दौरान विधायक अनीत शर्मा ने फैक्ट्री मैनेजमेंट से फैक्ट्री मैनेजमेंट से मृतक परिवार को 20 लाख रुपये, आजीवन पेंशन और बच्चों को आजीवन पढ़ाई का खर्च समेत घायलों को 2-2 लाख रुपए दिलवाए.