बिलासपुर : ऐशो-आराम के लिए रुपयों की मांग करने के बाद नहीं देने पर मारपीट का मामला सामने आया है. दरअसल पूरा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के नयापारा का है. जहां मनोज नाम के युवक से मोहल्ले के ही एक युवक ने बीच सड़क पर रोका और शराब के लिए पैसों की मांग करने लगा, युवक ने जब रुपये नहीं दिए तो आरोपी युवक बीच सड़क पर लाठी-डंडों से मारपीट करने लगा.
बीच बचाव करने आए परिजनों से भी मारपीट
आरोपी युवक ने बीच-बचाव करने आए उसके भाई भाभी को भी पीट दिया. आरोपी अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए उससे रूपये की मांग कर रहा था.
पढ़ें: दबंगों की दबंगाई: गांव के एक परिवार का किया बहिष्कार
ड्यूटी से आते समय आरोपियों ने किया मारपीट
पीड़ित युवक नयापारा निवासी मनोज यादव पास ही एक फैक्ट्री में काम करता है. वह अपने चचेरे भाई संदीप यादव के साथ पुराना नगर पंचायत कार्यालय के सामने से आ रहा था. इस दौरान विशाल देवांगन, अजहर खान, मुकुल, गेजो, अन्य लोगों ने उसे रोक लिया और अपने किसी दोस्त की जन्मदिन पार्टी मनाने के लिए सड़क पर चल रहे मनोज से रुपये की मांग की. इस पर मनोज ने रुपए देने से मना कर दिया इसके बाद सभी गाली गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी देते हुए मनोज की पिटाई शुरू कर दी.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है. आरोपी के खिलाफ पहले भी शिकायत दर्ज की जा चुकी है. फिलहाल आरोपी फरार है उसकी तलाश जारी है.