बिलासपुर : तखतपुर के नगरपालिका परिषद द्वारा विश्व स्वच्छता दिवस मनाया गया. इस मौके पर सीएमओ ने स्वच्छता का संदेश दिया. साथ ही नुक्कड़ नाटक और संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया.
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत प्लास्टिक पॉलिथीन, गीला और सूखा कचरा अलग करने के लिए जागरुकता फैलायी गयी. वहीं घर के साथ ही बाहर वार्ड की स्वच्छता का संदेश कार्यक्रम के माध्यम से दिया गया.
इस विषय में नगर पालिका परिषद सीएमओ आशीष तिवारी ने वार्डवासियों से क्षेत्र में स्वच्छता बनाये रखने की अपील की. नगरपालिका वासियों को नुक्कड़ नाटक, गीत के माध्यम से जागरूक किया गया.