ETV Bharat / state

कमर्शियल माइनिंग के फैसले के खिलाफ मजदूर संगठनों ने खोला मोर्चा - Labor unions front

पांचों मजदूर यूनियन ने सामूहिक तौर पर कमर्शियल माइनिंग के फैसले के खिलाफ और जनहित से जुड़े अन्य कई मुद्दों पर आंदोलन किया है.

protest against commercial mining
मजदूर संगठनों ने कमर्शियल माइनिंग के खिलाफ किया विरोध
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 3:22 PM IST

Updated : Jul 2, 2020, 6:52 PM IST

बिलासपुर: कमर्शियल माइनिंग के फैसले के खिलाफ और जनहित से जुड़े अन्य कई मुद्दों पर मजदूर यूनियनों ने आंदोलन किया है. पांचों यूनियन सामूहिक तौर पर गुरुवार यानी 2 जुलाई से से 4 जुलाई तक राष्ट्रव्यापी हड़ताल कर रहे हैं. बिलासपुर के SECL मुख्यालय गेट के पास श्रमिक संगठनों ने विरोध जताया है.

मजदूर संगठनों ने कमर्शियल माइनिंग के खिलाफ किया विरोध

मजदूर संगठनों की प्रमुख मांग

  • कोयला खनन में वाणिज्यिक खनन का निर्णय वापस हो.
  • CIL या SECL को कमजोर या निजीकरण करने के दिशा में सभी प्रयासों पर रोक लगे.
  • CIL और CMPDIL को अलग करने के फैसले को वापस लिया जाए.
  • मजदूरी की बढ़ी हुई दर को लागू किया जाए.
  • राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौते के विभिन्न खंडों और SECL एपेक्स जेसीसी की बैठकों के दौरान उठाए गए अन्य मुद्दों का कार्यान्वयन हो.

पढ़ें- कोरबा: कमर्शियल माइनिंग के खिलाफ संयुक्त श्रमिक संगठन की तीन दिवसीय हड़ताल


कोल इंडिया देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादन कंपनी

इस आंदोलन से जुड़े एटक, एचएमएस, इंटक, सीटू और बीएमएस श्रम संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा है कि कोल इंडिया देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादन करने वाली कंपनी है. यदि यह निजी मालिकों के हाथों में चली जाएगी तो धीरे-धीरे कोल इंडिया बर्बाद हो जाएगा. कोल मजदूर सर्वाधिक शोषण के शिकार होंगे.

protest against commercial mining
मजदूर संगठनों ने कमर्शियल माइनिंग के खिलाफ किया विरोध

कमर्शियल माइनिंग का फैसला गलत

संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि हमलोग अपने आंदोलन को तबतक जीवित रखेंगे जबतक सरकार कमर्शियल माइनिंग का अपने फैलसा वापस न ले ले. मजदूर नेताओं ने गुरुवार को हड़ताल के व्यापक असर होने के संकेत दिए हैं.

'देश को विशाल कोयला भंडार बनाना है'

उन्होंने बताया कि दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कोयला रिजर्व रखकर भी चीन आज सबसे बड़ा कोयला उत्पादक और उपभोक्ता देश है. विकास की दौड़ में चीन को टक्कर देते हुए उससे आगे निकलने के लिए भी यह बेहद जरूरी है कि हम अपने देश में मौजूद विशाल कोयला भंडार का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें.

बिलासपुर: कमर्शियल माइनिंग के फैसले के खिलाफ और जनहित से जुड़े अन्य कई मुद्दों पर मजदूर यूनियनों ने आंदोलन किया है. पांचों यूनियन सामूहिक तौर पर गुरुवार यानी 2 जुलाई से से 4 जुलाई तक राष्ट्रव्यापी हड़ताल कर रहे हैं. बिलासपुर के SECL मुख्यालय गेट के पास श्रमिक संगठनों ने विरोध जताया है.

मजदूर संगठनों ने कमर्शियल माइनिंग के खिलाफ किया विरोध

मजदूर संगठनों की प्रमुख मांग

  • कोयला खनन में वाणिज्यिक खनन का निर्णय वापस हो.
  • CIL या SECL को कमजोर या निजीकरण करने के दिशा में सभी प्रयासों पर रोक लगे.
  • CIL और CMPDIL को अलग करने के फैसले को वापस लिया जाए.
  • मजदूरी की बढ़ी हुई दर को लागू किया जाए.
  • राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौते के विभिन्न खंडों और SECL एपेक्स जेसीसी की बैठकों के दौरान उठाए गए अन्य मुद्दों का कार्यान्वयन हो.

पढ़ें- कोरबा: कमर्शियल माइनिंग के खिलाफ संयुक्त श्रमिक संगठन की तीन दिवसीय हड़ताल


कोल इंडिया देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादन कंपनी

इस आंदोलन से जुड़े एटक, एचएमएस, इंटक, सीटू और बीएमएस श्रम संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा है कि कोल इंडिया देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादन करने वाली कंपनी है. यदि यह निजी मालिकों के हाथों में चली जाएगी तो धीरे-धीरे कोल इंडिया बर्बाद हो जाएगा. कोल मजदूर सर्वाधिक शोषण के शिकार होंगे.

protest against commercial mining
मजदूर संगठनों ने कमर्शियल माइनिंग के खिलाफ किया विरोध

कमर्शियल माइनिंग का फैसला गलत

संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि हमलोग अपने आंदोलन को तबतक जीवित रखेंगे जबतक सरकार कमर्शियल माइनिंग का अपने फैलसा वापस न ले ले. मजदूर नेताओं ने गुरुवार को हड़ताल के व्यापक असर होने के संकेत दिए हैं.

'देश को विशाल कोयला भंडार बनाना है'

उन्होंने बताया कि दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कोयला रिजर्व रखकर भी चीन आज सबसे बड़ा कोयला उत्पादक और उपभोक्ता देश है. विकास की दौड़ में चीन को टक्कर देते हुए उससे आगे निकलने के लिए भी यह बेहद जरूरी है कि हम अपने देश में मौजूद विशाल कोयला भंडार का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें.

Last Updated : Jul 2, 2020, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.