बिलासपुर: बिलासपुर में हवाई सुविधा को लेकर आंदोलन को 135 दिन हो गए है. जन संघर्ष समिति के धरने में रविवार को महिलाएं भी शामिल हुई, जिन्होंने अखंड धरना आंदोलन में आवाज बुलंद किया.
दरअसल, बिलासपुर में लंबे समय से हवाई सेवा मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है. अब तक इस धरने को 270 से भी अधिक संगठनों ने समर्थन दिया, लेकिन धरने को 135 दिन बीत जाने के बाद भी सफल होता नहीं दिख रहा है. महिला दिवस के दिन बिलासपुर की महिलाएं बड़ी संख्या में धरनास्थल पर पहुंची.
सड़क पर उतरीं महिलाएं
बता दें कि बिलासपुर जिले में 4C स्तर का एयरपोर्ट जल्द से जल्द चालू हो, इसके लिए केन्द्र और राज्य सरकार से लगातार यहां के लोग मांग कर रहे हैं, लेकिन न तो केंद्र, न ही राज्य सरकार सुन रही है, जिससे खिलाफ आज महिलाएं भी सड़क पर उतरीं.