बिलासपुर: नेहरू चौक के पास गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी 100 मीटर तक घसीटती हुई चली गई. इस घटना के बाद लोगों के शोर मचाने पर ट्रक ड्राइवर फरार हो गया. वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल स्कूटी सवार महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एंबुलेंस के आने में हुई देरी
मृत महिला सरकंडा की निवासी बताई जा रही है, जिसका नाम राखी सर्वे था. महिला देर रात अपनी ड्यूटी खत्म घर वापस लौट रही थी, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने महिला की कार को टक्कर मार दी. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, इस हादसे के बाद लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया था, लेकिन एंबुलेंस के आने में काफी देर हुई. लोगों का कहना है कि एंबुलेंस के देर से पहुंचने की वजह से महिला की मौत हुई.
कांकेर: भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत
क्षेत्र में बेलगाम होकर चलती हैं गाड़ियां
शहर में रफ्तार का कहर कम नहीं हो रहा है. शहरी इलाकों में दुर्घटना को रोकने के लिए भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है. इसके बाद भी वाहन शाम ढलते ही बेलगाम दौड़ते नजर आते हैं. शहर और आसपास के क्षेत्रों में तेज रफ्तार वाहनों की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं.