बिलासपुर: सिम्स मेडिकल कॉलेज (sims medical college) के चौथे माले से महिला कूदी (Woman jumped). महिला (Woman) की इस घटना में जान बच गई. महिला का इलाज यही सिम्स अस्पताल (Sims hospital) में ही चल रहा है. महिला की रीढ़ की हड्डी (spinal cord) में गंभीर चोट है. महिला का सिटी स्कैन और MRI कराया जा रहा है. महिला के कूदने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. महिला के पति कृष्ण कुमार पहले से ही सिम्स में भर्ती है. पति के अटेंडर के रूप में महिला लता कश्यप पति के साथ रह रही थी. महिला जांजगीर जिले (Janjgir District) के किरारी गांव (Kirari Village) की रहने वाली है. पति को हार्ट की समस्या के चलते सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पति का इलाज करवाने आई थी महिला
हालांकि महिला के कूदने का कारण फिलहाल स्पष्ट नही हुआ है. बताया जा रहा है कि महिला अपने पति के हार्ट का इलाज कराने अस्पताल आई थी.बता दें कि जब सुबह 8.30 में महिला सिम्स के चौथे माले से छलांग लगा रही थी, तो वह नीचे लगे पेड़ में आकर गिरी. वहीं, महिला के कूदने से तेज आवाज होने पर लोग घबरा गए. जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
रीढ़ की हड्डी में लगी है गंभीर चोट
कहा जा रहा है कि महिला के रीढ़ की हड्डी और सिर के अंदरूनी हिस्से में चोट आई है. फिलहाल महिला का सिटी स्कैन और एमआरआई कराया गया है. महिला के कूदने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है. मिली जानकारी के मुताबिक महिला का नाम लता कश्यप है. वो जांजगीर जिला के किरारी गांव की रहने वाली है. महिला सिम्स अस्पताल में अपने पति कृष्ण कुमार के साथ आई है. महिला का पति को हार्ट अटैक की समस्या थी. जो कि पहले से यहां भर्ती था. वहीं, महिला लता कश्यप उनकी अटेंडर बनकर उनके साथ ही रह रही थी. महिला ने अचानक ही सुबह चौथे माले में जाकर छलांग लगा दिया.
परिजन ने अस्पताल प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप
वहीं, इस विषय में महिला के परिजन ज्योति कुमार कश्यप ने बताया कि उनका साला कृष्ण कुमार कश्यप पहले से यहां भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है महिला के छलांग लगाने के पीछे के कारण के विषय में उनका कहना है कि उन्हें उनके साला की बीवी लता कश्यप दो-तीन दिन से लगातार फोन कर बता रही थी कि उनके पति का इलाज यहां बेहतर ढंग से नहीं हो रहा है. उसे समझ में नहीं आ रहा है कि वह अपने पति का इलाज कैसे कराएं और उनकी जान कैसे बचाए. हो सकता है कि यहां बेहतर इलाज नहीं होने से परेशान होकर महिला ने छलांग लगाई हो.
इधर, इस घटना में सिम्स प्रबंधन में खलबली सी मच गई है. प्रबंधन मामले की जांच करने की बात तो कह रहा है लेकिन महिला के परिजन के कहने के अनुसार यदि सिम्स में इलाज नहीं होने का कारण ही महिला के चौथे माले से छलांग लगाने का कारण निकला तो बहुत बड़ी लापरवाही सिम्स प्रबंधन की सामने आएगी.