बिलासपुर: एक बार फिर चुपके से कोरोना ने बिलासपुर में दस्तक दी है. बिलासपुर के व्यापार विहार स्थित श्रीराम टावर में रहने वाली 43 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमित होने के बाद मौत हो गई. उसके 21 साल के बेटे की कोरोना जांच की गई तो वह भी पॉजिटिव निकला. जिसे होम आइसोलेट कर दिया गया है. 25 घरों में कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है.
सीएमएचओ ने बताया कि "महिला को सर्दी, खांसी, बीपी, शुगर और पोस्ट कोविड के लक्षण थे. सांस फूलने की तकलीफ पर 17 मार्च को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों को शक होने पर आरटीपीसीआर कराया गया. जिसमें कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके दूसरे दिन महिला की मौत हो गई. परिजनों को कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों के तहत शव सौंपा गया. परिजनों ने महिला का अंतिम संस्कार कोरबा में कराया है. कोरोना को लेकर लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. "
-
कोई भी नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की आज पहचान नहीं हुई। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/VZMSVfhgW4
— Health Department CG (@HealthCgGov) March 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कोई भी नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की आज पहचान नहीं हुई। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/VZMSVfhgW4
— Health Department CG (@HealthCgGov) March 19, 2023कोई भी नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की आज पहचान नहीं हुई। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/VZMSVfhgW4
— Health Department CG (@HealthCgGov) March 19, 2023
कोरोना से भय का माहौल: शहर में कोरोना से महिला की मौत पर लोगों में एक बार फिर डर का माहौल बन गया है. पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग ने जिले में एक भी कोरोना वायरस संक्रमित नहीं होने की बात कही थी, लेकिन अचानक कोरोना से महिला की हुई मौत ने लोगों को डरा दिया है.
chhattisgarh corona update: छत्तीसगढ़ में कोरोना का आज एक भी मामला नहीं
एक तरफ बिलासपुर में कोरोना से महिला की मौत की बात सामने आई है. तो दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग प्रदेश में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं होने क दावा कर रहा है. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर प्रदेश में रविवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं होने का दावा किया है. विभाग के ट्वीट के मुताबिक किसी की भी मौत रविवार को कोरोना से नहीं हुई है.