ETV Bharat / state

Bilaspur crime news जूस में कचरा निकलने पर पत्नी की हत्या, आरोपी समेत रिश्तेदार गिरफ्तार

Bilaspur crime news बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में एक युवक ने जूस में कचरा मिलने पर अपनी पत्नी का गला दबा दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. यह घटना सरकंडा थाने इलाके की है. पुलिस ने इस मामले में युवक के साथ उसकी बहन,जीजा और नाबालिग भांजी को भी साजिश रचकर साक्ष्य छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

बिलासपुर में मामूली विवाद पर पत्नी की हत्या
बिलासपुर में मामूली विवाद पर पत्नी की हत्या
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 6:12 PM IST

बिलासपुर : सरकंडा के चांडीडीह मेलापारा में एक महिला की उसके पति ने हत्या कर दी ( Wife murdered over minor dispute in Bilaspur) है. हत्या बिल्कुल ही मामूली विवाद में की गई. जिसे सुनकर हरकिसी के होश उड़ गए. ये हत्या सिर्फ जूस में कचरा निकलने के कारण की गई. जूस में कचरा देखकर पति इतना बौखलाया कि उसने अपनी पत्नी की जान ले ली. यही नहीं हत्या के बाद आरोपी को पुलिस के हवाले करने के बजाए उसके परिजनों ने साक्ष्य को छिपाने की कोशिश की है.लेकिन पुलिस की आंखों में धूल झोंकने में आरोपी नाकामयाब रहे.

क्यों हुई हत्या : चांडीडीह निवासी भूपेश ओझा शनिवार की दोपहर अपने घर पर था. इसी दौरान उसकी पत्नी प्रीति उसके लिए जूस लेकर आई. जिसमें कचरा था. इससे भूपेश को गुस्सा आया और उसका पत्नी के साथ विवाद हुआ. इस बीच भूपेश ने अपनी पत्नी से हाथापाई कर रस्सी से उसका गला घोंट दिया. जिसके बाद में वह अपनी बहन कीर्ति मिश्रा, जीजा मनु मिश्रा और नाबालिग भांजी के साथ उसे इलाज कराने अपोलो लेकर आ गया. आरोपी ने महिला डॉक्टरों को बताया कि उसकी पत्नी बाथरुम में गिर गई है.

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित : आरोपी की कहानी पर डॉक्टरों को यकीन नहीं था.क्योंकि प्रीति के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं थे. फिर भी जांच के बाद प्रीति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उन्होंने प्रीति के गले में निशान देखें. मामला संदिग्ध जानकर सरकंडा पुलिस (Bilaspur Sarkanda police station area) को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने संदेह के आधार पर प्रीति का शॉर्ट पोस्टमार्टम कराया. जिसके बाद खुलासा हुआ कि प्रीति की मौत गला दबाने से हुई है.

ये भी पढ़ें- संपत्ति विवाद में भाई ने भाई को मारा चाकू, रॉड से फोड़ा सिर

पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट : हत्या का मामला सामने आने के बाद ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पंचनामा और 7 डॉक्टरों की टीम ने पीएम किया. जिसकी वीडियोग्रॉफी भी कराई गई. पुलिस ने इस मामले में भूपेश के साथ उसकी बहन,जीजा और नाबालिग भांजी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने साजिश रचकर साक्ष्य छिपाने की धाराएं जोड़कर उन्हें गिरफ्तार किया है.Bilaspur crime news

बिलासपुर : सरकंडा के चांडीडीह मेलापारा में एक महिला की उसके पति ने हत्या कर दी ( Wife murdered over minor dispute in Bilaspur) है. हत्या बिल्कुल ही मामूली विवाद में की गई. जिसे सुनकर हरकिसी के होश उड़ गए. ये हत्या सिर्फ जूस में कचरा निकलने के कारण की गई. जूस में कचरा देखकर पति इतना बौखलाया कि उसने अपनी पत्नी की जान ले ली. यही नहीं हत्या के बाद आरोपी को पुलिस के हवाले करने के बजाए उसके परिजनों ने साक्ष्य को छिपाने की कोशिश की है.लेकिन पुलिस की आंखों में धूल झोंकने में आरोपी नाकामयाब रहे.

क्यों हुई हत्या : चांडीडीह निवासी भूपेश ओझा शनिवार की दोपहर अपने घर पर था. इसी दौरान उसकी पत्नी प्रीति उसके लिए जूस लेकर आई. जिसमें कचरा था. इससे भूपेश को गुस्सा आया और उसका पत्नी के साथ विवाद हुआ. इस बीच भूपेश ने अपनी पत्नी से हाथापाई कर रस्सी से उसका गला घोंट दिया. जिसके बाद में वह अपनी बहन कीर्ति मिश्रा, जीजा मनु मिश्रा और नाबालिग भांजी के साथ उसे इलाज कराने अपोलो लेकर आ गया. आरोपी ने महिला डॉक्टरों को बताया कि उसकी पत्नी बाथरुम में गिर गई है.

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित : आरोपी की कहानी पर डॉक्टरों को यकीन नहीं था.क्योंकि प्रीति के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं थे. फिर भी जांच के बाद प्रीति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उन्होंने प्रीति के गले में निशान देखें. मामला संदिग्ध जानकर सरकंडा पुलिस (Bilaspur Sarkanda police station area) को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने संदेह के आधार पर प्रीति का शॉर्ट पोस्टमार्टम कराया. जिसके बाद खुलासा हुआ कि प्रीति की मौत गला दबाने से हुई है.

ये भी पढ़ें- संपत्ति विवाद में भाई ने भाई को मारा चाकू, रॉड से फोड़ा सिर

पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट : हत्या का मामला सामने आने के बाद ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पंचनामा और 7 डॉक्टरों की टीम ने पीएम किया. जिसकी वीडियोग्रॉफी भी कराई गई. पुलिस ने इस मामले में भूपेश के साथ उसकी बहन,जीजा और नाबालिग भांजी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने साजिश रचकर साक्ष्य छिपाने की धाराएं जोड़कर उन्हें गिरफ्तार किया है.Bilaspur crime news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.