ETV Bharat / state

बिलासपुर के तालापारा में पानी की किल्लत, गुस्साए लोगों ने सड़क किया जाम

पिछले दिनों बिलासपुर में डायरिया का प्रकोप फैला (Diarrhea outbreak in Bilaspur) था. इसलिए कई वार्डों में पानी की सप्लाई रोकी गई है. वही तालापारा के वार्डवासियों ने पानी की समस्या (water problem in talapara) को लेकर सड़कों पर उतरकर पार्षद से धक्का-मुक्की की.

water problem in talapara
तालापारा में पानी की किल्लत
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 6:31 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 10:49 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर के तालापारा इलाके के लोगों (water problem in talapara) ने पानी की मांग को लेकर सड़क (people blocked the road) जाम कर दिया. यहां पिछले 15 दिनों से पानी की सप्लाई रोकी गई है. टैंकर भी रोज नहीं भेजा जा रहा है. तालापारा में डायरिया का प्रकोप (Diarrhea outbreak in Talapara) फैला था. जिसके बाद पानी का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. अब तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है. पानी की सप्लाई भी शुरू नहीं की गई है. पानी की सप्लाई नहीं होने से तालापारा के निवासी गुस्सा गए. पार्षद से धक्का मुक्की करने लगे.

बिलासपुर के तालापारा में पानी की किल्लत

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Paddy procurement 2021: छत्तीसगढ़ में अबतक 37.36 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी

गुस्साए लोगों ने पार्षद से की धक्का-मुक्की

बिलासपुर के डायरिया प्रभावित क्षेत्रों (Diarrhea affected areas of Bilaspur) की पानी सप्लाई पाइप को बंद कर देने से तालापारा क्षेत्र में पानी की समस्या गहरा गई. सुनवाई नहीं होने पर वार्डवासियों ने तालापारा बस्ती की सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन कर दिया. सड़क जाम होने से लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा. जानकारी लगते ही वार्ड पार्षद मौके पर पहुंच गए. पार्षद के आते ही पानी की समस्या से जूझ रहे वार्डवासियों ने उन्हें घेर लिए और धक्का-मुक्की करने लगे.

पार्षद ने जल विभाग से संपर्क कर तत्काल पानी का टैंकर भेजने की बात कही. पार्षद ने नगर निगम के जल विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि जल्द पानी का टैंकर नहीं भेजा तो वो खुद धरने पर बैठ जाएंगे. पार्षद की चेतावनी का असर भी हुआ और निगम का पानी टैंकर तत्काल मौके पर पहुंच गया.

यह भी पढ़ें: Income tax raid in chhattisgarh 2021 : अलग-अलग जगह ज्वैलरी व्यवसायियों समेत उद्योगपतियों के घर आईटी का छापा

तालापारा के स्थानीय लोगों ने पार्षद को समस्या बताई

तालापारा वार्ड के स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 15 दिन से वे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. कई बार वे पार्षद को समस्या की जानकारी दिए, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे मजबूर होकर सड़क जाम करने बैठ गए. पार्षद से लोगों ने जल्द से जल्द पेयजल की समस्या को ठीक करने की मांग की है.

बिलासपुर: बिलासपुर के तालापारा इलाके के लोगों (water problem in talapara) ने पानी की मांग को लेकर सड़क (people blocked the road) जाम कर दिया. यहां पिछले 15 दिनों से पानी की सप्लाई रोकी गई है. टैंकर भी रोज नहीं भेजा जा रहा है. तालापारा में डायरिया का प्रकोप (Diarrhea outbreak in Talapara) फैला था. जिसके बाद पानी का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. अब तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है. पानी की सप्लाई भी शुरू नहीं की गई है. पानी की सप्लाई नहीं होने से तालापारा के निवासी गुस्सा गए. पार्षद से धक्का मुक्की करने लगे.

बिलासपुर के तालापारा में पानी की किल्लत

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Paddy procurement 2021: छत्तीसगढ़ में अबतक 37.36 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी

गुस्साए लोगों ने पार्षद से की धक्का-मुक्की

बिलासपुर के डायरिया प्रभावित क्षेत्रों (Diarrhea affected areas of Bilaspur) की पानी सप्लाई पाइप को बंद कर देने से तालापारा क्षेत्र में पानी की समस्या गहरा गई. सुनवाई नहीं होने पर वार्डवासियों ने तालापारा बस्ती की सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन कर दिया. सड़क जाम होने से लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा. जानकारी लगते ही वार्ड पार्षद मौके पर पहुंच गए. पार्षद के आते ही पानी की समस्या से जूझ रहे वार्डवासियों ने उन्हें घेर लिए और धक्का-मुक्की करने लगे.

पार्षद ने जल विभाग से संपर्क कर तत्काल पानी का टैंकर भेजने की बात कही. पार्षद ने नगर निगम के जल विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि जल्द पानी का टैंकर नहीं भेजा तो वो खुद धरने पर बैठ जाएंगे. पार्षद की चेतावनी का असर भी हुआ और निगम का पानी टैंकर तत्काल मौके पर पहुंच गया.

यह भी पढ़ें: Income tax raid in chhattisgarh 2021 : अलग-अलग जगह ज्वैलरी व्यवसायियों समेत उद्योगपतियों के घर आईटी का छापा

तालापारा के स्थानीय लोगों ने पार्षद को समस्या बताई

तालापारा वार्ड के स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 15 दिन से वे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. कई बार वे पार्षद को समस्या की जानकारी दिए, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे मजबूर होकर सड़क जाम करने बैठ गए. पार्षद से लोगों ने जल्द से जल्द पेयजल की समस्या को ठीक करने की मांग की है.

Last Updated : Dec 22, 2021, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.