बिलासपुर: भारतीय जनता पार्टी के संभाग स्तरीय समारोह का आयोजन पुलिस परेड मैदान में हुआ. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और प्रदेश प्रभारी ओम माथुर सहित दोनो डिप्टी सीएम शामिल हुए. कार्यक्रम में चुनाव के दौरान बेहतर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. साय ने कहा कि प्रभारी ओम माथुर के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में जीत दर्ज की. साय ने कहा कि ओम माथुर की मेहनत से ही पार्टी को आज 46 फीसदी वोट मिले हैं. पार्टी को किसी एक तबके का नहीं बल्कि सभी तबकों का वोट मिला है.
मोदी की गारंटी होगी पूरी: सीएम ने कहा कि अभी सरकार को एक महीने भी पूरे नहीं हुए हैं और हम मोदी जी की गारंटी के बड़े वादों को पूरा कर लिए हैं. राज्य कैबिनेट की प्रथम बैठक में 18 लाख गरीब लोगों को आवास स्वीकृत किया है. 2 साल का बकाया बोनस भी अटल जयंती पर किसानों को दिया. राज्य के 12 लाख से ज्यादा किसानों को 3716 करोड़ से ज्यादा का बोनस उनके खाते में ट्रांसफर किया गया है.
जीत के बाद पहली बार पहुंचे थे बिलासपुर: प्रदेश में सरकार बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे. संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में दोनों डिप्टी सीएम सहित संभाग के कई विधायक उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ पीएससी ने पिछले साल हमारे मेहनतकश बेटा बेटियों के साथ खिलवाड़ किया था, इसकी सीबीआई जांच की अनुशंसा हमने कर दी है. सीएम ने कहा कि जल्द ही महतारी वंदन योजना के अंतर्गत विवाहित महिलाओं के खाते में पैसे डाले जाएंगे.