ETV Bharat / state

विधायक विकास उपाध्याय ने जनता से की अपील, क्षेत्र में 9 सांसदों को न दें घुसने

केंद्र सरकार की ओर से लोकसभा में पास किए गए नए कृषि बिल का छत्तीसगढ़ कांग्रेस विरोध कर रही है. इसी कड़ी में रायपुर पश्चिम से विधायक विकास उपाध्याय ने इस बिल को किसान विरोधी बताया है.

Vikas Upadhyay targeted the central government
विकास उपाध्याय
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 7:34 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 11:08 PM IST

रायपुर: संसदीय सचिव और रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने तीन नए कृषि बिल को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. तीनों अध्यादेशों का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में ऐसे कानूनों को लाना, किसानों की आवाज को दरकिनार करने जैसा है. उन्होंने मोदी सरकार के तीन नए कृषि अध्यादेशों का छत्तीसगढ़ के किसानों से विरोध करने का आह्वान करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार किसानों को समर्थन मूल्य के साथ बोनस भी दे रही थी. जिसे मोदी सरकार रोक न सकी तो इसके खिलाफ कानून ले आई. इस साजिश में छत्तीसगढ़ भाजपा के 9 सांसदों ने भी समर्थन देकर किसानों को धोखा दिया है. उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे इन सांसदों को अपने क्षेत्र में घुसने न दें और भाजपा का खुल कर विरोध करें.

विकास उपाध्याय का बयान

विकास उपाध्याय ने इन अध्यादेशों को किसान विरोधी बताते हुए इन्हें असंवैधानिक करार दिया है. उन्होंने कहा कि कृषि राज्य सरकारों का विषय है. इसलिए केंद्र सरकार को कृषि के विषय में हस्तक्षेप करने का कोई संवैधानिक अधिकार नहीं है. मोदी सरकार ने इन अध्यादेशों के जरिए किसानों को मिलने वाला न्यूनतम समर्थन मूल्य को बंद करा दिया है.

केंद्र सरकार ऋण लेकर छत्तीसगढ़ की GST क्षतिपूर्ति का करें भुगतान:फूलोदेवी नेताम

कालाबाजारी को मिला बढ़ावा: विकास उपाध्याय

विकास उपाध्याय ने आवश्यक वस्तु संशोधन बिल पर कहा कि एसेंशियल एक्ट 1955 को कृषि उपज को जमा करने की अधिकतम सीमा तय करने और कालाबाजारी को रोकने के लिए बनाया गया था. नई व्यवस्था में स्टॉक लिमिट को हटा लिया गया है. इससे कालाबाजारी को बढ़ावा मिलेगा. विधायक ने कहा कि ऐसा करके मोदी सरकार ने जमाखोरी को वैधता दे दी है. इन चीजों पर अब कंट्रोल नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र की इस योजना का व्यापक स्तर पर विरोध होना चाहिए.

रायपुर: संसदीय सचिव और रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने तीन नए कृषि बिल को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. तीनों अध्यादेशों का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में ऐसे कानूनों को लाना, किसानों की आवाज को दरकिनार करने जैसा है. उन्होंने मोदी सरकार के तीन नए कृषि अध्यादेशों का छत्तीसगढ़ के किसानों से विरोध करने का आह्वान करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार किसानों को समर्थन मूल्य के साथ बोनस भी दे रही थी. जिसे मोदी सरकार रोक न सकी तो इसके खिलाफ कानून ले आई. इस साजिश में छत्तीसगढ़ भाजपा के 9 सांसदों ने भी समर्थन देकर किसानों को धोखा दिया है. उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे इन सांसदों को अपने क्षेत्र में घुसने न दें और भाजपा का खुल कर विरोध करें.

विकास उपाध्याय का बयान

विकास उपाध्याय ने इन अध्यादेशों को किसान विरोधी बताते हुए इन्हें असंवैधानिक करार दिया है. उन्होंने कहा कि कृषि राज्य सरकारों का विषय है. इसलिए केंद्र सरकार को कृषि के विषय में हस्तक्षेप करने का कोई संवैधानिक अधिकार नहीं है. मोदी सरकार ने इन अध्यादेशों के जरिए किसानों को मिलने वाला न्यूनतम समर्थन मूल्य को बंद करा दिया है.

केंद्र सरकार ऋण लेकर छत्तीसगढ़ की GST क्षतिपूर्ति का करें भुगतान:फूलोदेवी नेताम

कालाबाजारी को मिला बढ़ावा: विकास उपाध्याय

विकास उपाध्याय ने आवश्यक वस्तु संशोधन बिल पर कहा कि एसेंशियल एक्ट 1955 को कृषि उपज को जमा करने की अधिकतम सीमा तय करने और कालाबाजारी को रोकने के लिए बनाया गया था. नई व्यवस्था में स्टॉक लिमिट को हटा लिया गया है. इससे कालाबाजारी को बढ़ावा मिलेगा. विधायक ने कहा कि ऐसा करके मोदी सरकार ने जमाखोरी को वैधता दे दी है. इन चीजों पर अब कंट्रोल नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र की इस योजना का व्यापक स्तर पर विरोध होना चाहिए.

Last Updated : Sep 19, 2020, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.