बिलासपुर: साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे को नई और अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिल गई है. ट्रेन के परिचालन को लेकर युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई थी. एसईसीआर जोन के जोनल मुख्यायलय बिलासपुर में बुधवार देर रात वंदे भारत की पहली ट्रेन नागपुर से बिलासपुर पहुंची. संभावना जताई जा रही है आगामी 11 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी नागपुर से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं. रेलवे की आगामी योजना देशभर में नई और अत्याधुनिक वंदे भारत ट्रेन चलाने की है. इसी कड़ी में एसईसीआर से भी दो वंदे भारत ट्रेन का परिचालन किया जाना है. इसे लेकर ही यह ट्रेन बिलासपुर पहुंची है, जिसकी पूरी तरह जांच परख कर इसे नागपुर भेजा जाएगा.
नागपुर से बिलासपुर के बीच चलने के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन चेन्नई से नागपुर और उसके बाद बिलासपुर पहुंच गई. सबसे जरूरी नागपुर से बिलासपुर तक साढ़े चार सौ किलोमीटर का सफर वंदे भारत ट्रेन सिर्फ साढ़े 5 घंटे में तय करेगी. ट्रैक को 130 किमी प्रति घंटा की स्पीड के लिए अप्रूवल दे दिया गया है. बिलासपुर में वंदे भारत के रैक के मेंटनेंस के लिए यार्ड को भी तैयार किया गया है. ट्रेन के परिचालन के लिए रनिंग स्टाफ और अन्य रेलवे कर्मियों को विशेष ट्रेनिंग भी दी जा रही है.
पान खाय सीएम हमर, गरियाबंद में जब सीएम बघेल पहुंचे पान दुकान, पुराने दिनों को किया याद
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है ट्रेन: वंदे भारत ट्रेन कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. सुरक्षा के लिए खास तौर पर कोच में कवच प्रणाली का इस्तेमाल किया गया है. कोच में सीसीटीवी के साथ आरामदायक चेयर की भी सुविधा है. दरवाजे ऑटोमेटिक खुलेंगे और बंद होंगे. अत्याधुनिक तरीके के टॉयलेट और सीसीटीवी लगाए गए हैं. गेट के अंदर दोनों दरवाजे पर सीसीटीवी फिट किए गए हैं ताकि हर आने जाने वाले की तस्वीर इसमें कैद हो सके. सुरक्षात्मक दृष्टि से यह काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि ट्रेनों में ज्यादातर चोरियों की वारदात होती है. किसी भी अप्रिय घटना के होने के बाद अपराधी को इसकी मदद से पहचान कर पकड़ा जा सकता है.