ETV Bharat / state

पेंड्रा में दिव्यांगों के लिए वैक्सीनेशन शिविर का किया गया आयोजन - दिव्यांगजनों को कोरोना वैक्सीनेशन

समाज कल्याण विभाग की तरफ से गौरेला पेंड्रा मरवाही में वैक्सीनेशन शिविर (Vaccination camp) का आयोजन किया गया.इस शिविर के माध्यम दिव्यांगजनों को कोरोना का टीका लगाया गया.

vaccination-camp-organized
दिव्यांगों को लगी वैक्सीन
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 7:57 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाहीः कोरोना की दूसरी लहर से पूरा देश जूझ रहा है.कोविड की दूसरी लहर ने लोगों पर अपना कहर बरपाया है.वहीं इससे रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी जोरों पर चल रही है.इसी क्रम में आज मंगलवार को संक्रमण से बचाव के लिए गौरेला पेंड्रा मरवाही के दिव्यांगजनों के लिए वैक्सीनेशन शिविर (Vaccination camp) का आयोजन किया गया,जो भी दिव्यांग वैक्सीन लगवाने नहीं जा सके थे उनको इस शिविर के माध्यम से वैक्सीन लगाई जा रही है.

दिव्यांगों को लगाई गई वैक्सीन

मंगलवार को पेंड्रा ब्लॉक के कोटमीकला में वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया गया.जहां शिविर शुरू होने से पहले ही कोरोना वैक्सीनेशन टीम और सहायक संचालक के बीच आपसी बैठक को लेकर बहस हो गई.हालांकि इस शिविर में दिव्यांगजनों ने खासा उत्साह दिखाते हुए वैक्सीन लगवाया.

दिव्यांगों के लिए वैक्सीनेशन

छत्तीसगढ़ राज्य में दिव्यांगजन अधिनियम 2016 के तहत दिव्यांगजनों को भी समान अधिकार एवं संरक्षण दिया जाना है.दिव्यांग वैक्सीन स्थल पर नहीं पहुंच पाते थे.समाज कल्याण विभाग दिव्यांगजनों को विशेष सुविधा देते हुए जिले के अलग-अलग जगहों पर शिविर के माध्यम से वैक्सीनेशन करा रहा है.

बिलासपुर में CG TEEKA एप की वजह से वैक्सीनेशन में हो रही परेशानी, सेंटर पर हुआ हंगामा

समाज कल्याण विभाग ने उठाया जिम्मा

समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) के अधिकारी दिव्यांगजनों (disabled) को लाने, और ले जाने की सुविधा के साथ दिव्यांगों का वैक्सीनेशन कराने में जुटे हुए हैं.दिव्यांग उत्साह के साथ वैक्सीन लगवा रहे हैं.

सीजी टीका पर पंजीयन कराने वालों को नहीं लग रही वैक्सीन

मौजूदा समय में कोविन एप और पोर्टल के जरिए जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. उन्हें कोरोना का टीका लग रहा है. जिन लोगों ने सीजी टीका एप पर रजिस्ट्रेशन कराया है. उन्हें वैक्सीन नहीं लग पा रही है. बिलासपुर के वैक्सीनेशन सेंटर पर बार-बार हंगामे की स्थिति बन रही है. लोगों को बिना वैक्सीन लगवाए ही वापस जाना पड़ रहा है. कई सेंटरों में वैक्सीनेशन नहीं होने कारण हंगामे की स्थिति भी बन गई.

गौरेला पेंड्रा मरवाहीः कोरोना की दूसरी लहर से पूरा देश जूझ रहा है.कोविड की दूसरी लहर ने लोगों पर अपना कहर बरपाया है.वहीं इससे रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी जोरों पर चल रही है.इसी क्रम में आज मंगलवार को संक्रमण से बचाव के लिए गौरेला पेंड्रा मरवाही के दिव्यांगजनों के लिए वैक्सीनेशन शिविर (Vaccination camp) का आयोजन किया गया,जो भी दिव्यांग वैक्सीन लगवाने नहीं जा सके थे उनको इस शिविर के माध्यम से वैक्सीन लगाई जा रही है.

दिव्यांगों को लगाई गई वैक्सीन

मंगलवार को पेंड्रा ब्लॉक के कोटमीकला में वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया गया.जहां शिविर शुरू होने से पहले ही कोरोना वैक्सीनेशन टीम और सहायक संचालक के बीच आपसी बैठक को लेकर बहस हो गई.हालांकि इस शिविर में दिव्यांगजनों ने खासा उत्साह दिखाते हुए वैक्सीन लगवाया.

दिव्यांगों के लिए वैक्सीनेशन

छत्तीसगढ़ राज्य में दिव्यांगजन अधिनियम 2016 के तहत दिव्यांगजनों को भी समान अधिकार एवं संरक्षण दिया जाना है.दिव्यांग वैक्सीन स्थल पर नहीं पहुंच पाते थे.समाज कल्याण विभाग दिव्यांगजनों को विशेष सुविधा देते हुए जिले के अलग-अलग जगहों पर शिविर के माध्यम से वैक्सीनेशन करा रहा है.

बिलासपुर में CG TEEKA एप की वजह से वैक्सीनेशन में हो रही परेशानी, सेंटर पर हुआ हंगामा

समाज कल्याण विभाग ने उठाया जिम्मा

समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) के अधिकारी दिव्यांगजनों (disabled) को लाने, और ले जाने की सुविधा के साथ दिव्यांगों का वैक्सीनेशन कराने में जुटे हुए हैं.दिव्यांग उत्साह के साथ वैक्सीन लगवा रहे हैं.

सीजी टीका पर पंजीयन कराने वालों को नहीं लग रही वैक्सीन

मौजूदा समय में कोविन एप और पोर्टल के जरिए जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. उन्हें कोरोना का टीका लग रहा है. जिन लोगों ने सीजी टीका एप पर रजिस्ट्रेशन कराया है. उन्हें वैक्सीन नहीं लग पा रही है. बिलासपुर के वैक्सीनेशन सेंटर पर बार-बार हंगामे की स्थिति बन रही है. लोगों को बिना वैक्सीन लगवाए ही वापस जाना पड़ रहा है. कई सेंटरों में वैक्सीनेशन नहीं होने कारण हंगामे की स्थिति भी बन गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.