ETV Bharat / state

bilaspur latest news : बिलासा एयरपोर्ट पर सुविधाओं के लिए अनोखी शपथ - बिलासपुर भोपाल फ्लाइट

bilaspur latest news बिलासपुर के एक व्यक्ति ने एक अनोखा प्रण लिया है. बिलासा एयरपोर्ट को 4 सी लाइसेंस, विस्तार और देश के सभी महानगरों तक फ्लाइट की सुविधा मिलने तक चप्पल, जूता नहीं पहनने की शपथ शख्स ने ली है. पिछले डेढ़ साल से बिना पादुका पहने यह व्यक्ति ऐसे ही अपने दिनचर्या के सभी जरूरी कार्य कर रहे हैं. इन्हें देखकर इनके परिचित इनके त्याग की बात करते है. साथ ही इनके अनोखे शपथ को लेकर भी तारीफ करते नहीं थकते .

बिलासा एयरपोर्ट पर सुविधाओं के लिए अनोखी शपथ
बिलासा एयरपोर्ट पर सुविधाओं के लिए अनोखी शपथ
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 4:19 PM IST

Updated : Nov 14, 2022, 2:56 PM IST

बिलासपुर : बिलासा एयरपोर्ट में 4 सी लाइसेंस, नाइट लैंडिंग, अन्य व्यवस्था करने को लेकर नागरिक सुरक्षा जनसंघर्ष समिति पिछले तीन सालों से अपनी मांग को लेकर धरना आंदोलन कर रही है. बिलासपुर से उड़ने वाली फ्लाइट बिलासपुर भोपाल पहले ही बंद कर दी गई है. वहीं बंद होती फ्लाइट के बीच इस धरना में एक ऐसे व्यक्ति हैं जो निषाद समाज से हैं. उन्होंने पिछले डेढ़ साल से चरण पादुका धारण नही की है. ये व्यक्ति परसराम निषाद हैं. जिन्होंने ये प्रण किया है कि जब तक बिलासा एयरपोर्ट में सभी सुविधाओं का विस्तार नही होगा तब तक वो चप्पल नही पहनेंगे. (Unique commitment to facilities at Bilasa Airport)

क्यों नहीं पहन रहे चप्पल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अब हवाई चप्पल पहनने वाले भी हवाई यात्रा करेंगे. उनके इस कथन को लेकर परसराम निषाद कहते है कि '' केन्द्र सरकार दोहरी नीति अपना रही है. छत्तीसगढ़ के बिलासा एयरपोर्ट में जब सुविधा ही नही रहेगी तो हवाई चप्पल पहनने वाले कैसे हवाई यात्रा करेंगे. परसराम उस समाज से आते हैं जिस समाज की महिला के नाम से बिलासा एयरपोर्ट के साथ ही बिलासपुर का नाम पड़ा है. बिलासा देवी के नाम से बने बिलासा एयरपोर्ट में सुविधाए जब पूरी होंगी तब ही वो चरण पादुका पहनेंगे, जब तक नही होगा तब तक ऐसे ही रहेंगे.''

चप्पल नहीं पहने का प्रण
चप्पल नहीं पहने का प्रण
परसराम के साथी भी हैं आश्चर्यचकित : हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के धरना आंदोलन पर बैठने वाले साथी भी परसराम निषाद के इस प्राण को लेकर आश्चर्य करते हैं. वे कहते हैं कि आंदोलन के शुरुआत से परसराम निषाद उनके साथ जुड़े हैं. वे नियमित रूप से धरना आंदोलन स्थल पर आकर अपना समर्थन देते हैं. उनके इस प्रण को लेकर वे भी थोड़े आश्चर्यचकित रहते हैं, कि इस समय भी पहले जैसे लोग हैं, जो इस तरह के प्राण लेते हैं. वह मानते हैं कि परसराम के इस त्याग का फल एक दिन जरूर मिलेगा और उस दिन परसराम का परिश्रम का फल उसे और सभी शहर और दूसरे जिले वालों को भी मिलेगा.सुविधाओं के लिए तीन साल से आंदोलन : बिलासपुर में पिछले तीन सालों से हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति बिलासा एयरपोर्ट के सुविधाओ के साथ ही 4सी लाइसेंस की मांग कर रही है. समिति पिछले तीन साल से शहर के राघवेंद्र राव सभा भवन के सामने टेंट लगाकर हर शनिवार और रविवार को धरना प्रदर्शन करती है. समिति की मुख्य मांग है बिलासा एयरपोर्ट को नाइट लैंडिंग के लिए तैयार किया जाए, 4सी लाइसेंस मिलने से यात्री एयर बस के लैंडिंग का रास्ता साफ होगा और महानगरों तक बिलासपुर को हवाई सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें- बिलासा एयरपोर्ट के यात्रियों के लिए खुशखबरी

यात्री नहीं मिलने से फ्लाइट हुई बंद : नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बिलासपुर को कुछ सौगात भी दिए जिसमें बिलासपुर से भोपाल के लिए सीधी फ्लाइट और बिलासपुर से इंदौर के लिए सीधी फ्लाइट मिली थी. लेकिन बिलासपुर से भोपाल के लिए पर्याप्त यात्री नही मिलने से बिलासपुर भोपाल फ्लाइट बंद कर दिया गया. अब बिलासपुर भोपाल फ्लाइट बंद होने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बिलासपुर इंदौर फ्लाइट शुरू किया है. बिलासपुर भोपाल के लिए यात्री नही मिलने से इसे बंद किया गया था और अब यही स्थिति बिलासपुर इंदौर फ्लाइट की है. यात्रियो की संख्या कम होती जा रही है, कहीं ऐसा न हो कि बिलासपुर इंदौर फ्लाइट भी बंद हो जाए. bilaspur latest news

बिलासपुर : बिलासा एयरपोर्ट में 4 सी लाइसेंस, नाइट लैंडिंग, अन्य व्यवस्था करने को लेकर नागरिक सुरक्षा जनसंघर्ष समिति पिछले तीन सालों से अपनी मांग को लेकर धरना आंदोलन कर रही है. बिलासपुर से उड़ने वाली फ्लाइट बिलासपुर भोपाल पहले ही बंद कर दी गई है. वहीं बंद होती फ्लाइट के बीच इस धरना में एक ऐसे व्यक्ति हैं जो निषाद समाज से हैं. उन्होंने पिछले डेढ़ साल से चरण पादुका धारण नही की है. ये व्यक्ति परसराम निषाद हैं. जिन्होंने ये प्रण किया है कि जब तक बिलासा एयरपोर्ट में सभी सुविधाओं का विस्तार नही होगा तब तक वो चप्पल नही पहनेंगे. (Unique commitment to facilities at Bilasa Airport)

क्यों नहीं पहन रहे चप्पल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अब हवाई चप्पल पहनने वाले भी हवाई यात्रा करेंगे. उनके इस कथन को लेकर परसराम निषाद कहते है कि '' केन्द्र सरकार दोहरी नीति अपना रही है. छत्तीसगढ़ के बिलासा एयरपोर्ट में जब सुविधा ही नही रहेगी तो हवाई चप्पल पहनने वाले कैसे हवाई यात्रा करेंगे. परसराम उस समाज से आते हैं जिस समाज की महिला के नाम से बिलासा एयरपोर्ट के साथ ही बिलासपुर का नाम पड़ा है. बिलासा देवी के नाम से बने बिलासा एयरपोर्ट में सुविधाए जब पूरी होंगी तब ही वो चरण पादुका पहनेंगे, जब तक नही होगा तब तक ऐसे ही रहेंगे.''

चप्पल नहीं पहने का प्रण
चप्पल नहीं पहने का प्रण
परसराम के साथी भी हैं आश्चर्यचकित : हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के धरना आंदोलन पर बैठने वाले साथी भी परसराम निषाद के इस प्राण को लेकर आश्चर्य करते हैं. वे कहते हैं कि आंदोलन के शुरुआत से परसराम निषाद उनके साथ जुड़े हैं. वे नियमित रूप से धरना आंदोलन स्थल पर आकर अपना समर्थन देते हैं. उनके इस प्रण को लेकर वे भी थोड़े आश्चर्यचकित रहते हैं, कि इस समय भी पहले जैसे लोग हैं, जो इस तरह के प्राण लेते हैं. वह मानते हैं कि परसराम के इस त्याग का फल एक दिन जरूर मिलेगा और उस दिन परसराम का परिश्रम का फल उसे और सभी शहर और दूसरे जिले वालों को भी मिलेगा.सुविधाओं के लिए तीन साल से आंदोलन : बिलासपुर में पिछले तीन सालों से हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति बिलासा एयरपोर्ट के सुविधाओ के साथ ही 4सी लाइसेंस की मांग कर रही है. समिति पिछले तीन साल से शहर के राघवेंद्र राव सभा भवन के सामने टेंट लगाकर हर शनिवार और रविवार को धरना प्रदर्शन करती है. समिति की मुख्य मांग है बिलासा एयरपोर्ट को नाइट लैंडिंग के लिए तैयार किया जाए, 4सी लाइसेंस मिलने से यात्री एयर बस के लैंडिंग का रास्ता साफ होगा और महानगरों तक बिलासपुर को हवाई सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें- बिलासा एयरपोर्ट के यात्रियों के लिए खुशखबरी

यात्री नहीं मिलने से फ्लाइट हुई बंद : नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बिलासपुर को कुछ सौगात भी दिए जिसमें बिलासपुर से भोपाल के लिए सीधी फ्लाइट और बिलासपुर से इंदौर के लिए सीधी फ्लाइट मिली थी. लेकिन बिलासपुर से भोपाल के लिए पर्याप्त यात्री नही मिलने से बिलासपुर भोपाल फ्लाइट बंद कर दिया गया. अब बिलासपुर भोपाल फ्लाइट बंद होने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बिलासपुर इंदौर फ्लाइट शुरू किया है. बिलासपुर भोपाल के लिए यात्री नही मिलने से इसे बंद किया गया था और अब यही स्थिति बिलासपुर इंदौर फ्लाइट की है. यात्रियो की संख्या कम होती जा रही है, कहीं ऐसा न हो कि बिलासपुर इंदौर फ्लाइट भी बंद हो जाए. bilaspur latest news

Last Updated : Nov 14, 2022, 2:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.