पेंड्रा: मरवाही थानाक्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने अपनी सौतेली मां की कुएं में पहले धकेलकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं अपने एक साथी के साथ मिलकर सौतेली मां की लाश को कुएं से निकालकर खाट पर सुला दिया, जिससे हत्या महज एक हादसा लगे. मामले में पुलिस ने आरोपी सौतेले बेटे को और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें: महासमुंद: प्रेमिका ने अपने पति के साथ मिलकर की प्रेमी की हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार
वारदात मरवाही थानाक्षेत्र के रटगा गांव के बरटोला इलाके की है. जहां पर लल्लीबाई को आरोपी ने पानी खींचते वक्त कुएं में धकेल दिया. इतना ही नहीं आरोपी ने महिला पर पत्थर से भी वार किया, जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई.
पढ़ें: बेमेतरा में संदिग्ध हालत में हुई महिला की मौत, मायके पक्ष ने जताई हत्या की आशंका
आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले में मरवाही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की. आरोपी घटना के बाद से घर से भाग गया था. आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग जगहों पर टीम रवाना की गई. इस बीच मुखबिर ने बताया कि आरोपी पास के जंगल में छिपा हुआ है. पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. आरोपी ने बताया कि अपने सहयोगी रूप सिंह के साथ मिलकर उसने वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.