गौरेला: Gaurela crimes जिले के गौरेला थाना क्षेत्र में दो अलग अलग मामलों में दो लोगों की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. जिसमें घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. 112 की टीम में तैनात पुलिसकर्मी पर भी आरोपी ने धारदार हथियार से हमला किया. हांलाकि पुलिसकर्मी को मामूली चोट ही आई. फिलहाल दोनों ही मामलो में पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. गौरेला थाना क्षेत्र में दो अलग अलग मर्डर केस से सनसनी फैल गई.
केस 1: पहला मामला पिपरिया गांव का है. जहां पर रहने वाले आरोपी बहादुर अगरिया लोहे का काम करने वाला कारीगर था. उसे बीते दिनों पड़खुरी गांव में रहने वाले बुधराम सिंह ने टंगिया में धार लगाने को दिया था. बुधराम सिंह जब आरोपी बहादुर के घर अपना टंगिया लेने गया उसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. फिर आरोपी ने घर के अंदर से एक लोहे का रॉड लाकर बुधराम के सर पर हमला कर दिया. जिसके बाद आसपास के लोगों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली तत्काल 108 संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से खून में लथपथ बुधराम सिंह को जिला अस्पताल लाया गया. लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही बुधराम को मौत हो गई.
आरोपी ने 112 की टीम पर किया हमला: वहीं घटना की सूचना पर 112 की टीम पिपरिया गांव पहुंची जहां पर बहादुर की पतासाजी कर रही थी. उसी दौरान आरोपी ने यहां पर भी दुस्साहस दिखाते हुए 112 में तैनात पुलिस कर्मी सुभाष सिंह पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें पुलिसकर्मी बाल बाल बचा. उसके हाथ मे चोट आई. जिसके बाद पुलिस कर्मी ने तत्काल पुलिस टीम को घटना की जानकारी दी. पुलिस टीम गांव पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लेकर थाने आ गई.
यह भी पढ़ें: भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर विशेष सत्र की टाइमिंग पर विपक्ष के सवाल, सरकार का पलटवार
केस 2: वहीं दूसरा मामला भी गौरेला थाना क्षेत्र का ही है. जहां के केंवची गांव के बैगा पारा में जमीन विवाद को लेकर 55 साल के अधेड़ की गांव के ही रहने वाले उसके भाई ने हत्या कर दी. अधेड़ घासीराम बैगा और उसका भाई सेम लाल बैगा दोनों कल रात एक साथ शराब पी रहे थे. उसी दौरान खेती की जमीन को धेरने को लेकर दोनों में विवाद हो गया. विवाद अधिक होने के चलते बड़े भाई घासीराम ने छोटे भाई को समझाइस देते हुए एक झापड़ मार दिया. जिसके बाद नाराज छोटे भाई सेमलाल बैगा ने एक मोटे लकड़ी से घासीराम के सर पर जोरदार वार किया. जिससे मौके पर ही घासीराम की मौत हो गई. उसके बाद सेमलाल वहां से भाग खड़ा हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही गौरेला पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए आरोपी के संदिग्ध ठिकाने पर दबिश देकर आरोपी को हिरासत में ले लिया. वहीं दोनों ही मामलो में पुलिस पंचनामा कारवाई और पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के परिजनों को शव सौंप दिया है. दोनों ही मामलों में पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई है.