ETV Bharat / state

OMG पनीर भुजिया की जगह मटर पनीर बनाने पर ये सजा - तारबाहर पुलिस

bilaspur news कैसा लगेगा जब आपने खाने के लिए चिकन बिरयानी मंगाई हो और आपके सामने वेज पुलाव लाकर रख दिया जाए. जाहिर सी बात है आपका मूड ऑफ हो जाएगा. लेकिन क्या इसके लिए आप किसी को पीटना शुरू कर देंगे. शायद नहीं. लेकिन ऐसा ही कुछ बिलासपुर में रविवार को हुआ. मुंबई हावड़ा मेल ट्रेन में ड्यूटी कर रहे टीटीई, खाने और आराम के लिए टीटीई रेस्ट हाउस पहुंचे. वहां उन्होंने रेस्टहाउस के कर्मचारी को सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि पनीर भुजिया की जगह मटर पनीर की सब्जी परोसी गई. TTE thrashed rest house worker

bilaspur news
पनीर भुजिया की जगह मटर पनीर बनाने पर पिटाई
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 11:57 AM IST

Updated : Dec 19, 2022, 12:10 PM IST

बिलासपुर: रेलवे टीटीई रेस्ट हाउस के सुपरवाइजर राहुल के लिए रविवार का दिन काफी खराब रहा. उसने सोचा ना था कि पनीर भुजिया की जगह मटर पनीर बनाने पर उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की जाएगी. मारपीट करने वाला भी कोई बदमाश या अपराधी नहीं बल्कि पढ़ा लिखा टीटीई है. पीड़ित राहुल ने इसकी शिकायत बिलासपुर के तारबाहर थाने में की है. TTE thrashed rest house worker

पनीर भुजिया की जगह मटर पनीर बनाने पर हंगामा: तारबाहर थाना प्रभारी मनोज नायक ने बताया "टीटीई रेस्ट हाउस में काम करने वाले राहुल ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया कि नागपुर मोतीबाग थाना पांचपावली के रहने वाले टीटीई सीएस श्रीधर गुरुपल्ली TTE CS Sridhar Gurupalli सहित अन्य टीटीई बिलासपुर तक ड्यूटी कर रहे थे. मुंबई हावड़ा मेल ट्रेन के बिलासपुर स्टेशन पहुंचने के बाद सभी टीटीई भोजन और आराम के लिए टीटीई रेस्ट हाउस पहुंचे. ट्रेन आने के पहले श्रीधर गुरुपल्ली ने रेस्ट हाउस के सुपरवाइजर राहुल को मशरूम की सब्जी बनाने कहा. बाजार में मशरूम नहीं मिलने की बात राहुल ने श्रीधर को बताई. इस पर टीटीई श्रीधर ने मशरुम के बदले पनीर का भुजिया बनाने कहा." Beating for not making Paneer Bhujia

राजनांदगांव में गर्लफ्रेंड बनी विलेन, लवर का किया मर्डर, ड्रम में बंदकर फेंकी लाश

पनीर भुजिया की जगह बना दिया मटर पनीर: थाना प्रभारी ने आगे बताया "राहुल ने पनीर का भुजिया बनाने के लिए सामान खरीदा और महिला कुक सबिना को दे दिया. सबिना ने पनीर का भुजिया बनाने के बजाए मटर पनीर की सब्जी बना दी. इसकी जानकारी राहुल ने टीटीई श्रीधर के साथी श्याम को भोजन करने से पहले बताया. रात करीब 11 बजे के आसपास टीटीई श्रीधर गुरुपल्ली ने भोजन देखकर राहुल को कमरे में बुलाया और पनीर भुजिया की जगह मटर पनीर बनाने की बात कहते हुए गाली गलौज की और मारपीट करने लगे. जान से मारने की धमकी भी दी. मारपीट के कारण राहुल को गंभीर चोट पहुंची."

मारपीट के बाद फरार हुआ टीटीई: इधर मारपीट के बाद टीटीई श्रीधर फरार हो गया. राहुल की शिकायत पर तारबाहर पुलिस ने टीटीई श्रीधर गुरुपल्ली के खिलाफ अलग अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया.

बिलासपुर: रेलवे टीटीई रेस्ट हाउस के सुपरवाइजर राहुल के लिए रविवार का दिन काफी खराब रहा. उसने सोचा ना था कि पनीर भुजिया की जगह मटर पनीर बनाने पर उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की जाएगी. मारपीट करने वाला भी कोई बदमाश या अपराधी नहीं बल्कि पढ़ा लिखा टीटीई है. पीड़ित राहुल ने इसकी शिकायत बिलासपुर के तारबाहर थाने में की है. TTE thrashed rest house worker

पनीर भुजिया की जगह मटर पनीर बनाने पर हंगामा: तारबाहर थाना प्रभारी मनोज नायक ने बताया "टीटीई रेस्ट हाउस में काम करने वाले राहुल ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया कि नागपुर मोतीबाग थाना पांचपावली के रहने वाले टीटीई सीएस श्रीधर गुरुपल्ली TTE CS Sridhar Gurupalli सहित अन्य टीटीई बिलासपुर तक ड्यूटी कर रहे थे. मुंबई हावड़ा मेल ट्रेन के बिलासपुर स्टेशन पहुंचने के बाद सभी टीटीई भोजन और आराम के लिए टीटीई रेस्ट हाउस पहुंचे. ट्रेन आने के पहले श्रीधर गुरुपल्ली ने रेस्ट हाउस के सुपरवाइजर राहुल को मशरूम की सब्जी बनाने कहा. बाजार में मशरूम नहीं मिलने की बात राहुल ने श्रीधर को बताई. इस पर टीटीई श्रीधर ने मशरुम के बदले पनीर का भुजिया बनाने कहा." Beating for not making Paneer Bhujia

राजनांदगांव में गर्लफ्रेंड बनी विलेन, लवर का किया मर्डर, ड्रम में बंदकर फेंकी लाश

पनीर भुजिया की जगह बना दिया मटर पनीर: थाना प्रभारी ने आगे बताया "राहुल ने पनीर का भुजिया बनाने के लिए सामान खरीदा और महिला कुक सबिना को दे दिया. सबिना ने पनीर का भुजिया बनाने के बजाए मटर पनीर की सब्जी बना दी. इसकी जानकारी राहुल ने टीटीई श्रीधर के साथी श्याम को भोजन करने से पहले बताया. रात करीब 11 बजे के आसपास टीटीई श्रीधर गुरुपल्ली ने भोजन देखकर राहुल को कमरे में बुलाया और पनीर भुजिया की जगह मटर पनीर बनाने की बात कहते हुए गाली गलौज की और मारपीट करने लगे. जान से मारने की धमकी भी दी. मारपीट के कारण राहुल को गंभीर चोट पहुंची."

मारपीट के बाद फरार हुआ टीटीई: इधर मारपीट के बाद टीटीई श्रीधर फरार हो गया. राहुल की शिकायत पर तारबाहर पुलिस ने टीटीई श्रीधर गुरुपल्ली के खिलाफ अलग अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया.

Last Updated : Dec 19, 2022, 12:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.