बिलासपुर : कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत सलका और बेलगहना स्टेशन के बीच गहिला नाला के पास सुबह एक शव मिला था. जिसकी शिनाख्त प्रदेश के स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) के भतीजे के तौर पर हुई है. फिलहाल कोटा पुलिस मामले की जांच में जुट गई (TS Singhdev nephew Virbhadra Singh body found on railway track) है.
कब दिखा शव : बिलासपुर कटनी रेलमार्ग (Bilaspur Katni Railline)पर सलका रेलवे स्टेशन और बेलगहना रेलवे स्टेशन के बीच रेल लाइन के किनारे रेलवे कर्मचारियों ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव देखा. जिसके बाद कर्मचारियों ने मामले की सूचना स्टेशन मास्टर को दी, स्टेशन मास्टर की सूचना पर कोटा पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है. जांच पंचनामा के दौरान मृतक के जेब मे मिले दस्तावेज के आधार पर मृतक की पहचान वीरभद्र सिंहदेव उर्फ सचिन के रुप में हुई है. जो प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का भतीजा बताया जा रहा है
कौन था वीरभद्र सिंह : वीरभद्र प्रताप सिंह जनपद पंचायत लुंड्रा के जनपद उपाध्यक्ष थे. आपको बता दें कि पिछले साल विधायक बृहस्पति सिंह ने वीरभद्र सिंहदेव पर कई गंभीर आरोप लगाकर छ्त्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल पैदा कर दी थी.
कैसे हुई मौत : जानकारी के मुताबिक बीती रात को वे राजधानी रायपुर से ट्रेन से अम्बिकापुर आ रहे थे. इसी दौरान बेलगहना स्टेशन के पास उनका पैर फिसल गया और वे चलती ट्रेन से नीचे आ गिरे. उनकी मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कोटा एसडीओपी सहित कोटा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी गईं है.