बिलासपुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव रविवार को एक दिवसीय दौरे पर बिलासपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर डिप्लोमेटिक जवाब देते हुए आरक्षण का समर्थन किया. सिंहदेव ने कहा कि आरक्षण से जरूर कई बार मेरिट प्रभावित होता है, लेकिन कुछ राज्यों में यह सफलतापूर्वक लागू हो चुका है.
इस दौरान टीएस सिंहदेव ने कहा कि कैबिनेट में मैंने ही आरक्षण व्यवस्था का प्रस्ताव दिया था और इसे तुरंत लागू करने की वकालत की थी, जिसपर सरकार विचार कर रही है.
स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
टीएस सिंहदेव बिलासपुर के अलग-अलग आयोजनों में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सिम्स का भी दौरा किया. जहां पत्रकारों से चर्चा के दौरान सिंहदेव ने बताया कि सिम्स और प्रदेश के अन्य अस्पतालों में प्रशासनिक कसावट लाने के लिए बड़े पैमाने पर जल्द प्रशासनिक सर्जरी की जा सकती है. वहीं सिंहदेव ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग अब कठोर एक्शन लेने के लिए योजना बनाने में जुटा हुआ है.