बिलासपुर : हिंदू रीति-रीवाज भारत में बना रहे, इस विषय पर मंत्री टीएस सिंहदेव ने महिलाओं का सम्मान करते हुए कहा कि हमारी परंपरा को बचाए रखने के लिए सबसे बड़ा योगदान अगर किसी का है, तो वो है देश की महिलाओं का.
दरअसल, सिंहदेव ने अपने कॉलेज के दिनों की चर्चा करते हुए बताया कि, 'उन्हें और उनके दोस्तों को इस बात की चिंता थी कि देश की सभ्यताओं और विभिन्न नई पुरानी संस्कृतियों के बीच हमारी पारम्परिक और सांस्कृतिक धरोहर मिट तो नहीं जाएगी, जिसका जवाब उन्हें 50 साल बाद मिला'.
पढ़ें : शाह ले रहे नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक, सीएम बघेल भी हैं मौजूद
महिलाओं ने बचाई है परंपरा
उन्होंने तीज के पर्व पर कहा कि, 'हम युगों बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि महिलाओं ने ही हमारी परंपरा को बचाए रखा है, जिस तरह से घर की गृहणियां अपनी परंपराओं का निर्वाह करती आ रही हैं, उससे हमारा देश पूरी तरह सुरक्षित है'.
महिलाओं को सम्मानित किया
तीज के पर्व पर बतौर मुख्य अतिथि मंत्री सिंहदेव ने कई प्रतिभावान महिलाओं को सम्मानित किया. साथ ही महिलाओं ने सामूहिक तीजा तिहार में पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति भी दी.