ETV Bharat / state

50 साल बाद मंत्री सिंहदेव को मिला इस सवाल का जवाब - सिंहदेव का तीज पर बयान

तीज के पर्व पर सिंहदेव बिलासपुर पहुंचे थे, जहां उन्हें 50 साल बाद इस सवाल का जवाब मिला कि भारतीय परंपराओं को कौन सहेज सकता है. सिंहदेव ने कहा मुझे ऐसा लगता है कि महिलाओं के दम पर ही भारतीय संस्कृति आज भी उतनी ही खूबसूरत है.

तीज पर महिलाओं के बीच पहुंचे सिंहदेव
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 1:32 PM IST

Updated : Aug 26, 2019, 2:09 PM IST

बिलासपुर : हिंदू रीति-रीवाज भारत में बना रहे, इस विषय पर मंत्री टीएस सिंहदेव ने महिलाओं का सम्मान करते हुए कहा कि हमारी परंपरा को बचाए रखने के लिए सबसे बड़ा योगदान अगर किसी का है, तो वो है देश की महिलाओं का.

तीज पर महिलाओं के बीच पहुंचे सिंहदेव

दरअसल, सिंहदेव ने अपने कॉलेज के दिनों की चर्चा करते हुए बताया कि, 'उन्हें और उनके दोस्तों को इस बात की चिंता थी कि देश की सभ्यताओं और विभिन्न नई पुरानी संस्कृतियों के बीच हमारी पारम्परिक और सांस्कृतिक धरोहर मिट तो नहीं जाएगी, जिसका जवाब उन्हें 50 साल बाद मिला'.

पढ़ें : शाह ले रहे नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक, सीएम बघेल भी हैं मौजूद

महिलाओं ने बचाई है परंपरा
उन्होंने तीज के पर्व पर कहा कि, 'हम युगों बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि महिलाओं ने ही हमारी परंपरा को बचाए रखा है, जिस तरह से घर की गृहणियां अपनी परंपराओं का निर्वाह करती आ रही हैं, उससे हमारा देश पूरी तरह सुरक्षित है'.

महिलाओं को सम्मानित किया
तीज के पर्व पर बतौर मुख्य अतिथि मंत्री सिंहदेव ने कई प्रतिभावान महिलाओं को सम्मानित किया. साथ ही महिलाओं ने सामूहिक तीजा तिहार में पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति भी दी.

बिलासपुर : हिंदू रीति-रीवाज भारत में बना रहे, इस विषय पर मंत्री टीएस सिंहदेव ने महिलाओं का सम्मान करते हुए कहा कि हमारी परंपरा को बचाए रखने के लिए सबसे बड़ा योगदान अगर किसी का है, तो वो है देश की महिलाओं का.

तीज पर महिलाओं के बीच पहुंचे सिंहदेव

दरअसल, सिंहदेव ने अपने कॉलेज के दिनों की चर्चा करते हुए बताया कि, 'उन्हें और उनके दोस्तों को इस बात की चिंता थी कि देश की सभ्यताओं और विभिन्न नई पुरानी संस्कृतियों के बीच हमारी पारम्परिक और सांस्कृतिक धरोहर मिट तो नहीं जाएगी, जिसका जवाब उन्हें 50 साल बाद मिला'.

पढ़ें : शाह ले रहे नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक, सीएम बघेल भी हैं मौजूद

महिलाओं ने बचाई है परंपरा
उन्होंने तीज के पर्व पर कहा कि, 'हम युगों बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि महिलाओं ने ही हमारी परंपरा को बचाए रखा है, जिस तरह से घर की गृहणियां अपनी परंपराओं का निर्वाह करती आ रही हैं, उससे हमारा देश पूरी तरह सुरक्षित है'.

महिलाओं को सम्मानित किया
तीज के पर्व पर बतौर मुख्य अतिथि मंत्री सिंहदेव ने कई प्रतिभावान महिलाओं को सम्मानित किया. साथ ही महिलाओं ने सामूहिक तीजा तिहार में पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति भी दी.

Intro:तकरीबन 50 साल पहले जब हम कालेज में पढ़ते थे तो अक्सर हमारे बीच इस गम्भीर विषय पर चर्चा होती रहती थी कि क्या नए-नए विचारों और बदलते परिवेश में हम अपनी पुरातन संस्कृतियों और परंपराओं को बचा पाएंगे । और आज हम युगों बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचें हैं कि यदि यदि हमारे परंपराओं को बचाये रखने में सबसे बड़ा योगदान किसी का है तो वो हैं देश की महिलाएं । बिलासपुर पहुंचे तीजा सामूहिक तिहार में ये बात मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने उद्बोधन के दौरान कहा ।





Body:टीएस ने कहा कि हमने बहुत पहले अपने परम्पराओं के मिटने का खतरा महसूस किया था और लगा था कि कहीं अन्य देशों की सभ्यताओं और विभिन्न नई पुरानी संस्कृतियों के मिश्रण से हमारी पारम्परिक और सांस्कृतिक धरोहर मिट तो नहीं जाएगी,लेकिन युगों बाद हम यह महसूस कर रहे हैं कि जिस तरह से घर की गृहणियां अपने परंपराओं का निर्वाह करतीं आ रहीं हैं उससे हमारा देश पूरी तरह सुरक्षित है ।








Conclusion:इस आयोजन में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि मंत्री टी एस सिंहदेव ने कई प्रतिभावान महिलाओं को सम्मानित भी किया और महिलाओं ने सामूहिक तीजा तिहार में पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति भी दी ।
बाईट..... टीएस सिंहदेव.... स्वास्थ्य मंत्री
विशाल झा..... बिलासपुर
Last Updated : Aug 26, 2019, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.