बिलासपुर: आजादी का अमृत महोत्सव में पूरे देश में तिरंगा फहराया गया. वहीं, बिलासपुर के लगभग आधा दर्जन मस्जिदों और मदरसों में आन, बान और शान से तिरंगा फहराया गया. हिंदुस्तान के लोगों के लिए अमन चैन और कौमी एकता बनाए रखने के लिये दुआ मांगी गई.
यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस : रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने फहराया तिरंगा
आजादी की 75 वीं वर्ष: आजादी की 75 वीं वर्ष को अमृत महोत्सव के तौर पर मनाने के साथ ही हर घर तिरंगा और घर-घर तिरंगा अभियान से जोड़ा गया है. इसी अभियान के तहत पूरे प्रदेश में हर घर तिरंगा फहराया जा रहा है. तिरंगे के मान सम्मान और देश प्रेम को जगाने के लिए राज्य सरकार ने 'हमर तिरंगा अभियान' शुरू किया है. इस अभियान के तहत हर घर तिरंगा फहराया जा रहा है.
मस्जिदों में फहरा तिरंगा: अमृत महोत्सव के दौरान बिलासपुर में लगभग आधा दर्जन मस्जिदों और मदरसों में तिरंगा फहराया गया. इस दौरान भारत की तिरंगे में रंगोली बनाकर अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी है. मुस्लिम समाज के धर्मगुरु ने बिलासपुर तालापारा के हुसैनी रजा मस्जिद में मौलानाओं के दल के साथ मस्जिद और मजार सहित मदरसो तिरंगा फहराया. इस मौके पर उर्दू में तिरंगे की शान पर कशीदे पढ़ गए.
मुस्लिम धर्मगुरुओं ने निकाली तिरंगा जुलूस: तालापारा नूरानी मस्जिद से मुस्लिम धर्मगुरुओं ने तिरंगा रैली निकाली. रैली में लगभग एक दर्जन से भी ज्यादा मुस्लिम धर्मगुरु और अनुयाई उपस्थित होकर रैली में शामिल हुए. एक मस्जिद से दूसरे मस्जिद और दूसरे मस्जिद से अन्य मस्जिदों तक जुलूस निकालते हुए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते रहे. मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ मुस्लिम नेताओं और आम युवा भी मौजूद रहे.
मुस्लिम बच्चों में दिखा तिरंगा फहराने का उत्साह: नूरानी मस्जिद और दारुल उलूम मदरसो में पढ़ने वाले बच्चों ने सफेद पोशाक और सफेद पगड़ी बांधकर तिरंगे की शान में कशीदे पड़ते हुए तिरंगा फहराया. इस दौरान मौके पर उपस्थित छोटे-छोटे बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. बिलासपुर के लगभग आधा दर्जन मस्जिद के इमाम और धर्मगुरुओं ने तिरंगा के प्रति सम्मान किया. उन्होंने बाताया कि देश में फैले नफरत को खत्म करने अल्लाह से दुआ मांगी गई है ताकि देश में अमन कौन बरकरार रहे और सभी धर्म मिलकर देश की तरक्की में अपना सहयोग दे सके.