ETV Bharat / state

बिलासपुर: आज से 100 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू, प्रवासियों के लिए राहत - ट्रेनों में जनरल कोच

बिलासपुर से एक बार फिर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है, हालांकि कोरोना काल में कुछ स्पेशल ट्रेनें ही चलाई जा रही है. यहां से करीब 200 ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है.

train again started inbetween lockdown in bilaspur
ट्रेन की परिचालन शुरू
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 3:55 PM IST

बिलासपुर: देश में कोरोना संक्रमण के कारण एक बार फिर लॉकडाउन को अब 30 जून तक बढ़ा दिया गया है. हालांकि, इस दौरान प्रवासियों को राहत देने के लिए भारतीय रेलवे ने 200 ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद केंद्र सरकार ने 1 जून से लॉकडाउन 5.0 में प्रवासियों को राहत देने के लिए कुछ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला लिया है. 1 जून से देशभर में 100 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर में ट्रेनों के परिचालन से पहले अधिकारियों ने स्टेशन पर पहुंच इसका जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों ने यात्रियों से भी बात की, जिसमें यात्री काभी संतुष्ट दिखे.

आज से ट्रेनों का परिचालन शुरू

रेलवे स्टॉफ रख रहे हैं नजर

जिन 100 जोड़ी ट्रेनों को चलाया जा रहा है, उसमें बिलासपुर से गुजरने वाली प्रमुख जनशताब्दी एक्सप्रेस भी शामिल है. यह ट्रेन बीते 22 मॉर्च से नहीं बंद थी और अब कुल 71 दिनों बाद पटरी पर दौड़ती हुई दिखेगी. इस दौरान पूरे स्टेशन परिसर में रेलवे स्टॉफ अपनी ड्यूटी करते भी दिखे. रेलवे स्टॉफ स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर भी विशेष नजर रख रहे हैं, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है.

पढ़ें- रायगढ़: गैस सिलेंडर फटने से मां और दो बच्चों की मौत

यात्रियों को बरतनी होगी सावधानी

स्टेशन परिसर में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का काम को प्रमुखता से किया जा रहा है. बिलासपुर स्टेशन में कल हावड़ा-मुंबई मेल और हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस पहुंचेगी. रेलवे ने कुछ गाइडलाइन भी तैयार किया है. जिसमें यात्रियों को 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचने के साथ ही कंफर्म टिकट लेना पड़ेगा. वहीं सभी यात्री को मास्क पहनकर स्टेशन पहुंचना जरूरी है.

एसी और नॉन-एसी शामिल

रेल मंत्रालय के अनुसार ट्रेनें पूराने हिसाब से चल रही है. सभी ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित होगी. इसमें एसी और नॉन-एसी कोच भी शामिल हैं. इन ट्रेनों में जनरल कोच में बैठने के लिए भी सीटें आरक्षित होगी.

बिलासपुर: देश में कोरोना संक्रमण के कारण एक बार फिर लॉकडाउन को अब 30 जून तक बढ़ा दिया गया है. हालांकि, इस दौरान प्रवासियों को राहत देने के लिए भारतीय रेलवे ने 200 ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद केंद्र सरकार ने 1 जून से लॉकडाउन 5.0 में प्रवासियों को राहत देने के लिए कुछ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला लिया है. 1 जून से देशभर में 100 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर में ट्रेनों के परिचालन से पहले अधिकारियों ने स्टेशन पर पहुंच इसका जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों ने यात्रियों से भी बात की, जिसमें यात्री काभी संतुष्ट दिखे.

आज से ट्रेनों का परिचालन शुरू

रेलवे स्टॉफ रख रहे हैं नजर

जिन 100 जोड़ी ट्रेनों को चलाया जा रहा है, उसमें बिलासपुर से गुजरने वाली प्रमुख जनशताब्दी एक्सप्रेस भी शामिल है. यह ट्रेन बीते 22 मॉर्च से नहीं बंद थी और अब कुल 71 दिनों बाद पटरी पर दौड़ती हुई दिखेगी. इस दौरान पूरे स्टेशन परिसर में रेलवे स्टॉफ अपनी ड्यूटी करते भी दिखे. रेलवे स्टॉफ स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर भी विशेष नजर रख रहे हैं, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है.

पढ़ें- रायगढ़: गैस सिलेंडर फटने से मां और दो बच्चों की मौत

यात्रियों को बरतनी होगी सावधानी

स्टेशन परिसर में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का काम को प्रमुखता से किया जा रहा है. बिलासपुर स्टेशन में कल हावड़ा-मुंबई मेल और हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस पहुंचेगी. रेलवे ने कुछ गाइडलाइन भी तैयार किया है. जिसमें यात्रियों को 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचने के साथ ही कंफर्म टिकट लेना पड़ेगा. वहीं सभी यात्री को मास्क पहनकर स्टेशन पहुंचना जरूरी है.

एसी और नॉन-एसी शामिल

रेल मंत्रालय के अनुसार ट्रेनें पूराने हिसाब से चल रही है. सभी ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित होगी. इसमें एसी और नॉन-एसी कोच भी शामिल हैं. इन ट्रेनों में जनरल कोच में बैठने के लिए भी सीटें आरक्षित होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.