कवर्धा: सिटी कोतवाली थाना इलाके में रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे जाम हो गया है. सकरी नदी के पुल पर गाड़ी खराब होने के कारण लंबी कतार लगी रही. घंटों मशक्कत के बाद सिमेंट मिक्सर मशीन को हटाया गया. फिलहाल नेशनल हाईवे से छोटी गाड़ियां निकल पा रही हैं.
अधूरे बाइपास पर तीन दिन में दूसरी बार चक्काजाम
राहगीरों ने बताया नेशनल हाईवे पर पुल निर्माण किया जा रहा है. निर्माण कार्य में लगे सिमेंट मिक्चर मशीन गाड़ी पुल पर खराब हो गई. गाड़ी के खराब होने के बाद 5 किलोमीटर तक जाम लगा है.
![raffic jam on Raipur Jabalpur National Highway due to vehicle failure in Sakri bridge](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-kwd-02-national-highway-jam-vid-cg10015_26022021151311_2602f_1614332591_802.jpg)
राइस मिल विवाद पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, 5 घंटे तक लगा रहा जाम
क्रेन की मदद से खराब गाड़ी को हटाया गया
राहगीरों ने बताया यातायात पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. यातायात की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद यातायात को दुरुस्त करने की कोशिश की. क्रेन की मदद से खराब गाड़ी को हटाया गया.
![Traffic jam on Raipur Jabalpur National Highway due to cement mixer machine in kawardha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-kwd-02-national-highway-jam-vid-cg10015_26022021151311_2602f_1614332591_400.jpg)
छोटी वाहनों का आवागमन जारी
यातायात प्रभारी इजराइल खान ने बताया कि पुल निर्माण मे लगे मिक्चर मशीन गाड़ी के कारण लोगों को परेशानी हुई. फिलहाल छोटी वाहनों को आवागमन करने यातायात दुरुस्त कर लिया गया है.