बिलासपुर: ईद मिलाद-उन-नबी, भगवान खाटू श्याम यात्रा और गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर शहर में सांप्रदायिक सौहार्द का अद्भुत नजारा देखने को मिला. जहां सभी धर्मों के लोगों ने आपस में गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी.
दरअसल, गौरेला में हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के पर ईद मिलाद-उन-नबी का जुलूस निकाला गया. इस दौरान सभी धर्मों के लोग मौजूद रहे.
जुलूस मदीना मस्जिद से शहर भ्रमण करते हुए संजय चौक पहुंचा. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपसी भाईचारे का परिचय दिया, जहां अलग-अलग समाज के लोगों ने मुस्लिम समुदाय के जुलूस का स्वागत किया, तो वहीं भगवान खाटू श्याम का जुलूस और गुरु नानक प्रकाश पर्व का भी जुलूस निकाला गया. सभी धर्मों का जुलूस जब शहर के मुख्य चौक पर पहुंचा तो उसमें शामिल लोग एक दूसरे से गले मिलने लगे.
सभी समाज के लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी. मुस्लिम समाज ने सिख समाज और हिन्दू समाज का स्वागत किया. वहीं पुलिस प्रशासन ने भी शहर के हर गली चौक चौराहों पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी.