बिलासपुरः गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर के घर चोरों ने धावा बोल दिया. प्रोफेसर शिव कुमार 24 फरवरी को यूपी के पीलीभीत स्थित अपने घर में गए थे.
पड़ोसी ने दी चोरी की जानकारी
28 फरवरी को प्रोफेसर शिव कुमार के पड़ोसी ने घर में चोरी की जानकारी दी. पड़ोसी कृष्ण कुमार पाठक ने फोन कर बताया कि मकान का ताला टूटा हुआ है. उसने बताया कि घर के अंदर सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ है. अपने गृह निवास से लौटते ही शिव कुमार ने चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई. चोरों ने लगभग 81 हजार नकद और गहने सहित दूसरे सामान पर भी हाथ साफ किया है.
धमतरीः एक साथ 6 दुकानों में चोरी की घटना, पुलिस गश्ती पर उठे सवाल
जरूरी सामान पर भी चोरों ने किया हाथ साफ
प्रोफेसर के घर से एक लैपटॉप, 20 हजार रुपये, चांदी के 4 सिक्के, सोने की 2 अंगूठी, दो रिस्ट वॉच, ट्रॉली बैग, बैंक का पासबुक, ATM कार्ड, 4 पेन ड्राइव और स्कूटी चोरी हुई है. शिव कुमार ने गहने और चोरी हुए रुपयों को मिलाकर अनुमानित कीमत 81 हजार 500 रुपये बताई है. शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.