बिलासपुर: ट्रेनों में चाय बेचने की आड़ में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से लाखों के जेवर और एक पिस्टल भी जब्त की है.
इस मामले में एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर तोरवा थाना प्रभारी जे पी गुप्ता ने अपराध रोकथाम के लिए संयुक्त टीम गठित की थी और उसे वारदात करने वाले इन आरोपियों की तलाश करने निर्देश दिए थे. मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने दो व्यक्तियों को संदिग्ध हालत में पुराना पावर हाउस के पास मस्तूरी रोड में घूमते हुए पकड़ लिया.
पुलिस की पूछताछ में कबूल किया जुर्म
पूछताछ के बाद मुकेश पटेल उर्फ पान्तलु के कब्जे से एक बैग में सोने चांदी के जेवर, एयर पिस्टल और 40 हजार रुपये नकद और दूसरे आरोपी राजेन्द्र साहू के कब्जे से एक थैले में सोने चांदी के जेवर, इलेक्ट्रानिक तराजू और 65 हजार रुपये बरामद हुए.
पढ़ें- बिलासपुर: अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 4 फरार
4 लाख से ज्यादा का उड़ाया था माल
कड़ी पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों ने जब्त सामान को ट्रेन में अलग-अलग जगहों से चोरी करना कबूल किया. पुलिस ने दोनों के पास से 70 ग्राम सोना, 1300 ग्राम चांदी और 105 हजार रुपये बरामद किए है. जिनकी कुल कीमत 4 लाख 50 हजार रुपये आंकी जा रही है. आरोपी मुकेश पटेल और राजेन्द्र साहू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया.