बिलासपुर: बुधवार को गाड़ी संख्या 07092 रक्सौल सिकंदराबाद एक्सप्रेस के यात्रियों के सामान पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया. बताया जा रहा है कि चोरों ने यात्रियों के उपर स्प्रे छिड़ककर करीब 5 लाख के गहने और सामान की चोरी को अंजाम दिया है. घटना बुधवार रात की बताई जा रही है. यात्रियों ने सामान चोरी होने की शिकायत बिलासपुर आरपीएफ थाना में दर्ज कराई है.
स्प्रे छिड़ककर दिया वारदात को अंजाम: यात्रियों के अनुसार, ट्रेन में यात्रा के दौरान रात के समय किसी ने उन पर स्प्रे डालकर उनका सारा सामान चोरी कर लिया है. सफर करने वाले यात्री कोरबा के रहने वाली चंदा पति नारायण लाला एसईसीएल में डंपर ऑपरेटर हैं. वह अपनी बेटी स्नेहा के साथ बोकारो सिटी से रक्सौल सिकंदराबाद एक्सप्रेस से कोरबा आ रही थी. इस बीच रात के समय वह सो रही थी. इसी बीच रांची से राउरकेला के आउटर में ट्रेन रुकी और किसी ने उन पर स्प्रे छिड़क कर सोने-चांदी के साथ सभी सामान चोरी कर लिया.
"वह अपनी बेटी के साथ B2 के एसी कोच में थी. चोरों ने और भी यात्रियों का सामान चोरी किया है. सुबह 6:30 बजे जब वह नींद से जागी, तो सभी का सामान चोरी हो चुका था." - चंदा, शिकायतकर्ता
पांच लाख के जोवर समेत सामान पार: महिला के बैग में 4 तोले का बड़ा मंगलसूत्र, 10 ग्राम सोने का छोटा मंगलसूत्र, तीन सोने की अंगूठी और एक झुमका, सोने की तीन डायमंड की अंगुठी, सोने का लाकेट रखी हुई थी. जिसकी कीमत लगभग पांच लाख थी. चोरों ने उनके बैग समेत सारा सामान पार कर दिया है. महिला ने इसकी रिपोर्ट बिलासपुर आरपीएफ से की है.