ETV Bharat / state

बिलासपुरः गुरुद्वारे की दानपेटी से लाखों रुपये की चोरी - बिलासपुर चोरी

जिले में चोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. कभी किसी मंदिर में तो कभी किसी के घर में. अब चकरभाटा के एक गुरुद्वारा में चोरों ने दानपेटी को तोड़कर लाखों रुपए चुरा लिए हैं. वारदात के बाद लोग पुलिस पर आरोप लगाते हुए ऐसी वारदातों को रोकने में पुलिस के असक्षम बता रहे हैं.

Lakhs stolen from Gurudwara
गुरुद्वारा से लाखों की चोरी
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 8:53 PM IST

बिलासपुरः जिले में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामले में चोरों ने एक गुरुद्वारे को निशाना बनाया है. बताते हैं, चकरभाटा आनंदपुर गुरुद्वारा में सेवादार सुबह पहुंचे तो वे हक्का बक्का रह गए. गुरुद्वारे में दान पेटी खुली मिली और भवन के तीनों दरवाजे खुले मिले. कमरे के भीतर रखी अलमारियों के ताले भी टूटे हुए मिले. गुरुद्वारा को देखते ही पता चल गया कि चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है. सेवादारों का कहना है कि चोर पिछले दरवाजे से भीतर दाखिल हुए और गुरुद्वारे में रखी दान पेटी से लगभग डेढ़ लाख रुपये नकद और अलमारी में रखी ज्वेलरी चोरी कर ले गए.

इससे पहले भी चकरभाटा में हो चुकी है चोरी

चकरभाटा कैंप में चोरी का क्रम लंबे समय से बना हुआ है. इसके बाद भी चकरभाटा पुलिस अबतक किसी भी बड़ी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है. इसे लेकर व्यापारी वर्ग और चकरभाटा रहवासियों में जबरदस्त आक्रोश है. लोगों का कहना है कि थाना में बैठी पुलिस न तो घटना पर नियंत्रण कर पा रही है और न ही अपराधियों की धरपकड़ पर. धार्मिक स्थल में हुई चोरी के बाद लोगों में स्थानीय पुलिस के खिलाफ सुगबुगाहट शुरू हो गई है. साथ ही लोग पुलिस की नाकामी को लेकर तरह-तरह की बात कर रहे हैं.


पढ़ें- गाड़ियों से सामान चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार


पुलिस की टीम हो रही नाकाम

इससे पहले भी श्रीट्रेडर्स में चोरी हुई थी. धान व्यापारी दीपक के यहां हुई चोरी के मामले में भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस पेट्रोलिंग और गश्त नहीं करती है, यहीं वजह है कि चोरों के हौसले बुलंद हैं.

बिलासपुरः जिले में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामले में चोरों ने एक गुरुद्वारे को निशाना बनाया है. बताते हैं, चकरभाटा आनंदपुर गुरुद्वारा में सेवादार सुबह पहुंचे तो वे हक्का बक्का रह गए. गुरुद्वारे में दान पेटी खुली मिली और भवन के तीनों दरवाजे खुले मिले. कमरे के भीतर रखी अलमारियों के ताले भी टूटे हुए मिले. गुरुद्वारा को देखते ही पता चल गया कि चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है. सेवादारों का कहना है कि चोर पिछले दरवाजे से भीतर दाखिल हुए और गुरुद्वारे में रखी दान पेटी से लगभग डेढ़ लाख रुपये नकद और अलमारी में रखी ज्वेलरी चोरी कर ले गए.

इससे पहले भी चकरभाटा में हो चुकी है चोरी

चकरभाटा कैंप में चोरी का क्रम लंबे समय से बना हुआ है. इसके बाद भी चकरभाटा पुलिस अबतक किसी भी बड़ी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है. इसे लेकर व्यापारी वर्ग और चकरभाटा रहवासियों में जबरदस्त आक्रोश है. लोगों का कहना है कि थाना में बैठी पुलिस न तो घटना पर नियंत्रण कर पा रही है और न ही अपराधियों की धरपकड़ पर. धार्मिक स्थल में हुई चोरी के बाद लोगों में स्थानीय पुलिस के खिलाफ सुगबुगाहट शुरू हो गई है. साथ ही लोग पुलिस की नाकामी को लेकर तरह-तरह की बात कर रहे हैं.


पढ़ें- गाड़ियों से सामान चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार


पुलिस की टीम हो रही नाकाम

इससे पहले भी श्रीट्रेडर्स में चोरी हुई थी. धान व्यापारी दीपक के यहां हुई चोरी के मामले में भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस पेट्रोलिंग और गश्त नहीं करती है, यहीं वजह है कि चोरों के हौसले बुलंद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.