ETV Bharat / state

तखतपुर सिर्फ कागजों में ओडीएफ, आज भी खुले में शौच जाते हैं लोग - takhatpur

तखतपुर जनपद पंचायत को 12 मई के दिन सभी जिम्मेदारों ने ओडीएफ घोषित कर दिया, लेकिन धरातलीय सच्चाई आज भी कुछ और है.

कबाड़ में तब्दील हो रही बायो चलित वाहन
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 8:53 AM IST

बिलासपुर: देश में एक ओर स्वच्छता अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए बैनर, होर्डिंग, पैम्पलेट, विज्ञापन, वालपेंटिंग जैसे तमाम हथकंडों का उपयोग किया जा रहा है. इससे पर्यावरण दूषित न हों, लोग स्वच्छ रहें, इसके लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में सरकारी योजनाओं की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

तखतपुर कागजों पर ओडीएफ

वैसे तो तखतपुर विधानसभा क्षेत्र 12 मई को ही ओडीएफ घोषित हो गया था, लेकिन उसकी धरातल की कहानी कुछ और ही है, यहां के लोग आज भी सुबह से कतारों में नजर आते हैं. अब भी लोग खुले आसमान के नीचे शौच के लिए जाते हैं.

जिम्मेदारों की जिम्मेदारी पर सवाल
बता दें कि इन दिनों जिले के सभी इलाकों में स्वच्छता अभियान को लेकर गांव-गांव हर गलियों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. कभी वालपेंटिंग कर तो कभी जागरूकता अभियान चलाकर शौचालयों के उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है, लेकिन आज भी जिले के कई इलाके के गावों में पर्याप्त शौचालय नहीं है, जिससे लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं. जो जिम्मेदारों की जिम्मेदारी पर सवाल उठा रहा है.

भगवान भरोसे चल रही सरकारी योजनाएं
वहीं दूसरी ओर जिम्मेदारों की लापरवाही से बायो चलित वाहन बिना उपयोग किये ही कबाड़ में तब्दील होते जा रहे हैं. इससे ये लगता है कि केन्द्र और राज्य शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन भगवान भरोसे चल रहा है. वहीं ग्रामीण भी अपनी समस्याओं को लेकर तखतपुर सीईओ एच गुप्ता के पास जाते हैं, तो वहां हमेशा कार्यालय में ताला लटका मिलता है, जिससे ग्रामीणों को शिकायत के लिए सप्ताहभर से भी ज्यादा इंतजार करना पड़ता है.

कलेक्टर ने कहा जांच के बाद होगी कार्रवाई
मामले की पड़ताल में जब ETV भारत मौके पर पहुंची तो तखतपुर जनपद सीईओ के कार्यालय में ताला लटका मिला. जब मामले में सीईओ से फोन कॉल से बातचीत की गई तो वे कुछ भी कहने से बचते नजर आए. वहीं पूरे मामले में बिलासपुर कलेक्टर डॉ. संजय कुमार अलंग को फोन से जानकारी दी गई है, जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

बिलासपुर: देश में एक ओर स्वच्छता अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए बैनर, होर्डिंग, पैम्पलेट, विज्ञापन, वालपेंटिंग जैसे तमाम हथकंडों का उपयोग किया जा रहा है. इससे पर्यावरण दूषित न हों, लोग स्वच्छ रहें, इसके लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में सरकारी योजनाओं की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

तखतपुर कागजों पर ओडीएफ

वैसे तो तखतपुर विधानसभा क्षेत्र 12 मई को ही ओडीएफ घोषित हो गया था, लेकिन उसकी धरातल की कहानी कुछ और ही है, यहां के लोग आज भी सुबह से कतारों में नजर आते हैं. अब भी लोग खुले आसमान के नीचे शौच के लिए जाते हैं.

जिम्मेदारों की जिम्मेदारी पर सवाल
बता दें कि इन दिनों जिले के सभी इलाकों में स्वच्छता अभियान को लेकर गांव-गांव हर गलियों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. कभी वालपेंटिंग कर तो कभी जागरूकता अभियान चलाकर शौचालयों के उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है, लेकिन आज भी जिले के कई इलाके के गावों में पर्याप्त शौचालय नहीं है, जिससे लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं. जो जिम्मेदारों की जिम्मेदारी पर सवाल उठा रहा है.

भगवान भरोसे चल रही सरकारी योजनाएं
वहीं दूसरी ओर जिम्मेदारों की लापरवाही से बायो चलित वाहन बिना उपयोग किये ही कबाड़ में तब्दील होते जा रहे हैं. इससे ये लगता है कि केन्द्र और राज्य शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन भगवान भरोसे चल रहा है. वहीं ग्रामीण भी अपनी समस्याओं को लेकर तखतपुर सीईओ एच गुप्ता के पास जाते हैं, तो वहां हमेशा कार्यालय में ताला लटका मिलता है, जिससे ग्रामीणों को शिकायत के लिए सप्ताहभर से भी ज्यादा इंतजार करना पड़ता है.

कलेक्टर ने कहा जांच के बाद होगी कार्रवाई
मामले की पड़ताल में जब ETV भारत मौके पर पहुंची तो तखतपुर जनपद सीईओ के कार्यालय में ताला लटका मिला. जब मामले में सीईओ से फोन कॉल से बातचीत की गई तो वे कुछ भी कहने से बचते नजर आए. वहीं पूरे मामले में बिलासपुर कलेक्टर डॉ. संजय कुमार अलंग को फोन से जानकारी दी गई है, जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

Intro:फाॅलोअप समाचार - 12 मई को चला समाचार । कागजों में घोषित कर दिया ओडिएफ, तखतपुर में स्वच्छ भारत मिशन का बुरा हाल ।
तखतपुर विधान सभा क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत वालपेंटिंग के जरिये शौचालय उपयोग के लिए जागरुक किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर सरकार की खुली पोल ,राज्य शासन का उडा़या जारहा मखौल ,बायो चलित वाहन शौचालय उपयोग के बिना ही जनपद में कबाड़ हो रहा ,स्वच्छता अभियान प्रचार प्रसार के नामपर उडा़या जा रहा करोडो़ राशि । अफसरशाही में चलरहा विधान सभा क्षेत्र का विकास ।Body:देश में एक स्वच्छता अभियान प्रचार प्रसार के लिए बैनर,होर्डिंग,पाम्पलेट,विज्ञापन ,वालपेंटिंग जैसे तमाम हथकंडे़ का उपयोग किया जा रहा है । तखतपुर विधान सभा क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत गांव गांव में करोडो़ रुपये खर्च कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है । कभी वालपेंटिंग कर शौचालय उपयोग को बढा़वा दिया जा रहा है तो कभी कार्यक्रमों के माध्यम से जागरुक किया जा रहा है । तो वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत क्षेत्र में पर्याप्त शौचालय की कमी के कारण खुले में शौच करने की मजबूरी बना हुआ है । जिसका निदान अबतक नहीं हुआ है ।
वर्तमान में जनपद क्षेत्र के गांव गांव में वालपेंटिंग कर ग्रामीण परिवारों को शौचालय का उपयोग करने जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । वालपेंटिंग में स्वच्छता का संदेश के साथ एक सम्पर्क नम्बर भी दिया गया है जो लक्ष्मण बिलासपुर और सेवक बिल्हा के नामपर है। दिए मोबाइल नम्बर 9630300217 को ट्रूकालर में नाम एल के (आईएएस)दिखाई पड़ता है ।परन्तु जब उस नम्बर में कान्टेक्ट करने से इनकमिंग काल नहीं होने की सुचना मिलता है ।
बायो चलित वाहन होरहा कबाड़- राज्य शासन रायपुर के द्वारा 19 क्रमांक की बायो चलित शौचालय तखतपुर ग्रामीण क्षेत्र में शौचालय उपयोग को बढा़वा देने प्रचार प्रसार के लिए दिया गया है जो वर्तमान में जनपद के व्यवहार न्यायालय परिसर मे कबाड़ हो रहा है । ग्रामीण क्षेत्र में उपयोग के बिना केन्द्र व राज्य शासन के महत्वपूर्ण योजना का संचालन भगवान भरोसे चल रहा है ।
सरकारी राशि का दुरुपयोग- तखतपुर जनपद क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन ,स्वच्छता अभियान ग्रामीण के तहत केन्द्र व राज्य शासन के सरकारी करोडो़ राशि को पानी की तरह बहाया जा रहा है । जिसपर क्षेत्र व जिला के जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं । जब उनसे मिलने कार्यालय जाते हैं तो कार्यालय से बाहर रहते हैं ,मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करने पर काल रिसिव नहीं किया जाता है ।उपस्थित कर्मचारियों से पुछने पर किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी जाती है ,चपरासी ,कर्मचारी सीईओ से मिलने की बात कहकर ग्रामीण शिकायत की तात्कालिन निवारण पर सप्ताहभर इंतजार करने मजबूर किया जा रहा हैं ।Conclusion:गुड गवर्नेंस का अवधारणा फेल - तखतपुर ग्रामीण क्षेत्र के जनपद अधिकारी सीईओ एच गुप्ता जी से कार्यालय जाकर मिलने पर उनके कार्यालय में ताला लटका मिला। पिछले एक सप्ताह से लगातार फोन सम्पर्क कर जानकारी लेने की कोशिश की गयी लेकिन कोई जवाब नहीं मिला । ऐसे में क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारी द्वारा डिजिटल इंडिया का लाभ क्षेत्र वासियों को नहीं दिया जा रहा है । इस विषय में बिलासपुर कलेक्टर डाॅ संजय कुमार अलंग जी से 9425307888 पर फोन सम्पर्क कर जानकारी दी गयी।

रिपोर्ट - नरेन्द्र ध्रुव तखतपुर बिलासपुर छत्तीसगढ़ ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.