बिलासपुर: हाईकोर्ट ने तबलीगी जमात मामले पर सुनवाई की है, जिसमें सरकार की ओर से हाईकोर्ट में शपथ पत्र प्रस्तुत किया गया.
मामले में सरकार की ओर से महाधिवक्ता सतीश चंद वर्मा ने बिलासपुर हाईकोर्ट में जवाब देते हुए कहा कि जिन तबलीगी जमात से जुड़े लोगों का कोरोना जांच रिपोर्ट आना बाकी था, वो अब आ चुका है, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
बता दें, हाईकोर्ट ने अपनी पिछली सुनवाई में शासन को तब्लीगी जमात से जुड़े लोग और वैसे लोग जो कि तब्लीगी जमात के लोगों के संपर्क में आए हैं उनका पूरा आंकड़ा शपथ पत्र के साथ पेश करने का आदेश जारी किया था. मामले में अब मंगलवार को दोबारा सुनवाई होगी. सोमवार को पूरे मामले की सुनवाई वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जस्टिस गौतम भादुड़ी और प्रशांत मिश्रा की बेंच ने की.