बिलासपुर : फानी चक्रवात की वजह से बिलासपुरवासियों को गर्मी से कुछ राहत मिली थी, लेकिन आने वाले 10-15 दिनों तक एक बार फिर लोगों को गर्मी की तपन सहनी पड़ सकती है.
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मई के बाद तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज होगी. पूरे मई महीने में इस बार अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री तक जा सकता है. इसलिए 2 से 3 हफ्तों तक गर्मी में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए.
बता दें कि फानी के कारण तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई थी और तापमान 39 से 40 डिग्री के बीच स्थिर हो चुका था, लेकिन चक्रवात का प्रभाव अब पूरे प्रदेश में खत्म हो चुका है. इसलिए एक बार फिर गर्मी तेज हो सकती है.