बिलासपुरः लंबे अंतराल के बाद अब स्कूलों में बच्चों का आना शुरू हो गया है, लेकिन जो छात्र छात्रावास में रहकर अपनी पढ़ाई करते थे उनके सामने समस्या आज भी है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने आदेश दिया है कि जो छात्र जहां पर रहता है, निवास करता है, वो नजदीकी स्कूल में जाकर अपनी पढ़ाई चालू रख सकता है. ऐसे में ये आदेश बच्चों को उनकी पढ़ाई को लेकर एक बेहतर पहल साबित हो रही है.
देश के साथ प्रदेश भी वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से जूझ रहा था. जिसका असर स्कूल शिक्षा विभाग में भी देखने को मिल रहा है. संक्रमण के खतरे को देखते हुए स्कूल कॉलेज के साथ शैक्षणिक संस्थान भी बंद कर दिए गए थे. अब शिक्षा विभाग ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूलों में पढ़ाई शुरू करा दी है, लेकिन जो छात्र-छात्राएं घर से दूर छात्रावास में रहकर पढ़ाई करते थे. उनकी समस्या दूर नहीं हो पाई है.
रायगढ़ जिले में संचालित 12 निजी स्कूलों पर लटकेगा ताला
स्कूल खुला लेकिन छात्रावास पड़ा है बंद
स्कूल तो खोल दिए गए पर छात्रावास नहीं खोले गए हैं. जिसके बाद अब नवगठित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला शिक्षा अधिकारी मनोज राय ने जिले के सभी स्कूलों के जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि जबतक छात्रावास नहीं खुल जाते तबतक छात्र जिस छात्रावास में रहकर पढ़ाई करते थे उसके पास या अपने घर के नजदीक जो भी स्कूल है, वहां जाकर पढ़ाई जारी रख सकते हैं.