ETV Bharat / state

बिलासपुर में दो पक्षों में मारपीट के बाद पथराव, 11 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश में जुटी पुलिस - बिलासपुर क्राइम न्यूज

बिलासपुर में शुक्रवार रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई है. इस दौरान युवकों ने पथरबाजी करते हुए हंगामा मचाया. पत्थरबाजी में गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं. युवकों के दशहतगर्दी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक पथराव करते नजर आ रहे हैं. साथ ही दौड़ा दौड़ाकर एक दूसरों को लाठी-डंडे से पीट रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों पक्षों के 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश जारी है. मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

bilaspur police arrested  Stone pelting
बिलासपुर में पत्थरबाज गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 2:22 PM IST

बिलासपुर में पत्थरबाज गिरफ्तार

बिलासपुर: जूना बिलासपुर के गांधी चौक स्थित सिटी डिस्पेंसरी के सामने रहने वाला युवक शेखर शुक्रवार रात को करीब 11 बजे मोहल्ले में था. इस दौरान उसके साथ कुछ युवकों ने पुराने विवाद को लेकर मारपीट की. इसके बाद ये लोग भाग गए थे. उधर, कुछ दी देर बाद मारपीट का बदला लेने के लिए सिटी डिस्पेंसरी और फजल बाड़ा के युवकों का एक गुट जूना बिलासपुर स्थित कतियापारा पहुंच गया. यहां उन्होंने कतियापारा के लड़कों के साथ जमकर मारपीट कर दी. कतियापारा के युवकों ने ही पहले शेखर से मारपीट की थी. जिसके बाद पथराव की स्थिति बनी है.

यह भी पढ़ें: Bilaspur : पत्थरबाजी का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, एफआईआर दर्ज

युवकों के बीच मारपीट के बाद हुए पथराव की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए हमलावरों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी. शनिवार को पुलिस ने बलवा, मारपीट और तोड़फोड़ का केस दर्ज कर 11 आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया है. अन्य की तलाश जारी है.

बिलासपुर में पत्थरबाज गिरफ्तार

बिलासपुर: जूना बिलासपुर के गांधी चौक स्थित सिटी डिस्पेंसरी के सामने रहने वाला युवक शेखर शुक्रवार रात को करीब 11 बजे मोहल्ले में था. इस दौरान उसके साथ कुछ युवकों ने पुराने विवाद को लेकर मारपीट की. इसके बाद ये लोग भाग गए थे. उधर, कुछ दी देर बाद मारपीट का बदला लेने के लिए सिटी डिस्पेंसरी और फजल बाड़ा के युवकों का एक गुट जूना बिलासपुर स्थित कतियापारा पहुंच गया. यहां उन्होंने कतियापारा के लड़कों के साथ जमकर मारपीट कर दी. कतियापारा के युवकों ने ही पहले शेखर से मारपीट की थी. जिसके बाद पथराव की स्थिति बनी है.

यह भी पढ़ें: Bilaspur : पत्थरबाजी का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, एफआईआर दर्ज

युवकों के बीच मारपीट के बाद हुए पथराव की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए हमलावरों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी. शनिवार को पुलिस ने बलवा, मारपीट और तोड़फोड़ का केस दर्ज कर 11 आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया है. अन्य की तलाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.