बिलासपुर: जूना बिलासपुर के गांधी चौक स्थित सिटी डिस्पेंसरी के सामने रहने वाला युवक शेखर शुक्रवार रात को करीब 11 बजे मोहल्ले में था. इस दौरान उसके साथ कुछ युवकों ने पुराने विवाद को लेकर मारपीट की. इसके बाद ये लोग भाग गए थे. उधर, कुछ दी देर बाद मारपीट का बदला लेने के लिए सिटी डिस्पेंसरी और फजल बाड़ा के युवकों का एक गुट जूना बिलासपुर स्थित कतियापारा पहुंच गया. यहां उन्होंने कतियापारा के लड़कों के साथ जमकर मारपीट कर दी. कतियापारा के युवकों ने ही पहले शेखर से मारपीट की थी. जिसके बाद पथराव की स्थिति बनी है.
यह भी पढ़ें: Bilaspur : पत्थरबाजी का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, एफआईआर दर्ज
युवकों के बीच मारपीट के बाद हुए पथराव की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए हमलावरों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी. शनिवार को पुलिस ने बलवा, मारपीट और तोड़फोड़ का केस दर्ज कर 11 आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया है. अन्य की तलाश जारी है.