बिलासपुर: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में सिक्योरिटी सर्विस संचालक के घर से 4 लाख नकद सहित सोने-चांदी के जेवर चोरी करने वाले गार्ड को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 2 लाख 20 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर सहित पांच लाख रुपये का समान बरामद किया है.
दरअसल, कोतवाली थाना टीआई कलीम खान के मुताबिक टिकरापारा में रहने वाले शशिकांत गुप्ता की सिक्योरिटी एजेंसी है. 25 अक्टूबर की शाम 6 बजे घर में पूजा करने बाद में दरवाजे में ताला लगाकर दुकान चले गए. इसी दौरान चोरों ने अलमारी से 4 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. जिसके बाद गुप्ता ने सिक्योरिटी सर्विस में काम करने वाले डिपूपारा के अंकुश जोसेफ पर चोरी का संदेह जताया था.
शशिकांत गुप्ता के संदेह पर पुलिस ने अंकुश जोसेफ हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने गुप्ता के घर से चोरी करना स्वीकार कर लिया. उसकी निशानदेही पर घर से 2 लाख 20 हजार नकद सोने-चांदी जेवर सहित 5 लाख रुपये का सामान बरामद किया है.
पढ़ें- कवर्धा: शादी का झांसा देकर 1 साल तक नाबालिग से दुष्कर्म, गर्भवती हुई लड़की, आरोपी फरार
सिक्योरिटी संचालक से हुआ विवाद
थाना प्रभारी कलीम खान ने कहा कि घटना से 1 महीने पहले आरोपी अंकुश ने शादी की थी. शादी के बाद पैसे के लिए आये दिन उसका सिक्योरिटी संचालक गुप्ता से विवाद होते रहता था. इसपर गुप्ता ने उसे नौकरी से निकाल दिया था, उसी के बदला लेने के लिए वह उसके घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.