गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कोरोना संक्रमण दौर के बाद अब जीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है. पुलिस परेड ग्राउंड को तैयार कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली. साथ ही परेड का निरीक्षण भी किया. जिले के गठन के बाद पुलिस लाइन के संसाधनों की व्यवस्था की ही जा रही थी.
कोरोना काल की वजह से मैदानी कार्य प्रभावित हुए. अब सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए परेड कार्य, थानों के निरीक्षण जैसे कई कार्य पुलिस विभाग की ओर से किए जा रहे हैं. बता दें कि जिला गठन के बाद यह पहली जनरल परेड थी. इसके बावजूद भी राष्ट्रीय पर्व पंद्रह अगस्त और छब्बीस जनवरी की कार्यवाही बेहद दुरुस्त तरीके से संपन्न हुई थी.
प्लाटूनों का निरीक्षण
सलामी के बाद एसपी ने परेड लाइन पर प्लाटूनों का निरीक्षण किया. अच्छे वेशभूषा वाले अधिकारी-कर्मचारी को उचित पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया. पुलिस अधीक्षक ने स्वयं परेड के दौरान अधिकारियों- कर्मचारियों को व्यक्तिगत ड्रिल, खाली हाथ ड्रिल, शस्त्र ड्रिल और स्क्वायड ड्रील करवाकर देखा. प्लाटुनो को स्वयं ड्रील के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे. साथ ही फोर्स को नियमित परेड के फायदे भी बताए. सभी को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस सबसे अलग है, इसके कायदे भी सबसे अलग हैं, अनुशासन सर्वोपरि है.
पेंड्रा: कमिश्नर संजय अलंग ने इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण किया
उन्होंने कहा कि यह वर्दी सबको नहीं मिलती है. इसलिए शरीर को चुस्त दुरुस्त रखने फिटनेस में रहने के लिए परेड जरूरी है. परेड हमारा अभिमान है. बल के अनुशासन के लिए परेड और ड्रिल सर्वोपरि है. साथ ही पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि अपने कार्यो की दक्षता में वृद्घि लाएं. कर्तव्यों के निर्वहन के साथ नवीन कानूनी जानकारी से अध्यन रहें. प्रतिदिन के कार्यों के साथ अपने आपको व्यायाम और योगा जैसे शारीरिक अभ्यास से जोड़कर रखें. अपने आपको सभी प्रकार के बुराइयों से दूर रखें.