बिलासपुर: कोटा विधानसभा के चपोरा में स्थित चांपी जलाशय में अज्ञात महिला की लाश मिली है. शव के हालात को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव काफी पुराना है. मंगलवार को ग्रामीणों ने तलाब के किनारे झाड़ियों में इस लाश को देखा. जिसके बाद इसकी जानकारी गांव में दी गई. गांव के जिम्मेदारों ने सूचना पुलिस को दी है. लाश की पहचान नहीं हो सकी है.
पढ़ें: छत्तीसगढ़: कॉलेजों में एडमिशन लेने की तारीख बढ़ी, अब इस तारीख तक करा सकते हैं नामांकन
जानकारी के मुताबिक महिला की लाश को जानवर खीचकर किनारे लाए. लाश अधिक पुरानी होने के कारण गल चुकी है. लाश के साथ लाल रंग का ब्लाउज और नीले रंग की साड़ी भी मिली है. फिलहाल पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है.
पढ़ें: जांजगीर-चांपा: घिवरा हायर सेकेंडरी स्कूल में मूलभूत सुविधाओं की कमी, अधर में लटका छात्रों का भविष्य
छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहा क्राइम का ग्राफ
छत्तीसगढ़ में हाल के कुछ महीनों में अपराध तेजी से बढ़े हैं. ऐसे में कई जिलों के विभिन्न इलाकों से अज्ञात शव बरामद हुए हैं. पुलिस इन मामलों की जांच में लगी हुई है. अगस्त महीने के अंतिम हफ्ते में सूरजपुर के श्रीनगर स्थित शिव मंदिर तालाब में अज्ञात युवक की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था. शव की शिनाख्त भी नहीं हुई थी. महासमुंद के खरोरा गांव के एक खेत में एक वृद्ध महिला की लाश मिली थी. यहां भी लाश की पहचान नहीं हो पाई है.