ETV Bharat / state

विजयी पार्षद का 'छलावा', कभी भाजपा तो कभी जनता कांग्रेस में शामिल - shahid raien video

शाहिद राइन ने भाजपा में शामिल होने की बात से इंकार करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है.

shahid raien video viral on social media
शाहिद राइन ने जारी किया वीडियो
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 5:30 PM IST

Updated : Jan 1, 2020, 7:16 PM IST

बिलासपुर: राजनीति में कब कौन किस पाले में चला जाए ये कहना बहुत मुश्किल होता है. इसी कड़ी में नगर पंचायत पेंड्रा में जेसीसी(जे) से चुनाव जीतकर पार्षद बने शाहिद राइन ने मंगलवार बीजेपी में शामिल होने के बाद आज अपनी बात से मुकर गए हैं. उन्होंने बीजेपी में शामिल होने की बात को झूठला दिया.

विजयी पार्षद का 'छलावा'

दरअसल, नगर पंचायत पेंड्रा में अध्यक्ष बनाने को लेकर जोड़-तोड़ चल रही है. इस बीच मंगलवार को 3 निर्दलीय और एक जेसीसी(जे) के पार्षद ने बीजेपी को समर्थन दिया था. इसके बाद यह तय हो गया था कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बीजेपी का ही होगा, क्योंकि इनके समर्थन के बाद बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिल गया था.

राइन ने वीडियो जारी कर कही ये बातें
इसी बीच बुधवार को जनता कांग्रेस के प्रत्याशी शाहिद राइन ने एक वीडियो जारी कर यह स्पष्ट किया कि वो जोगी कांग्रेस के निष्ठावान और कर्मठ कार्यकर्ता हैं. भाजपा में शामिल होने की बात पर राइन ने सफाई देते हुए कहा कि कार्यालय में उन्हें सम्मान के लिए बुलाया गया था और उन्होंने भाजपा प्रवेश नहीं किया है. इस बयान के आने के बाद भाजपा के पास फिर से 7 पार्षद ही रह गए हैं और बहुमत के आंकड़े से अभी वह एक संख्या में कम है.

क्या है पेंड्रा नगर पंचायत का हाल
बता दें, पेंड्रा नगर पंचायत की कुल 15 सीटों पर भाजपा को 4, कांग्रेस को 4, जोगी कांग्रेस को 4 और 3 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी जीते थे. इसके बाद अध्यक्ष पद के लिए खींचतान लगातार बनी हुई है.

बिलासपुर: राजनीति में कब कौन किस पाले में चला जाए ये कहना बहुत मुश्किल होता है. इसी कड़ी में नगर पंचायत पेंड्रा में जेसीसी(जे) से चुनाव जीतकर पार्षद बने शाहिद राइन ने मंगलवार बीजेपी में शामिल होने के बाद आज अपनी बात से मुकर गए हैं. उन्होंने बीजेपी में शामिल होने की बात को झूठला दिया.

विजयी पार्षद का 'छलावा'

दरअसल, नगर पंचायत पेंड्रा में अध्यक्ष बनाने को लेकर जोड़-तोड़ चल रही है. इस बीच मंगलवार को 3 निर्दलीय और एक जेसीसी(जे) के पार्षद ने बीजेपी को समर्थन दिया था. इसके बाद यह तय हो गया था कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बीजेपी का ही होगा, क्योंकि इनके समर्थन के बाद बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिल गया था.

राइन ने वीडियो जारी कर कही ये बातें
इसी बीच बुधवार को जनता कांग्रेस के प्रत्याशी शाहिद राइन ने एक वीडियो जारी कर यह स्पष्ट किया कि वो जोगी कांग्रेस के निष्ठावान और कर्मठ कार्यकर्ता हैं. भाजपा में शामिल होने की बात पर राइन ने सफाई देते हुए कहा कि कार्यालय में उन्हें सम्मान के लिए बुलाया गया था और उन्होंने भाजपा प्रवेश नहीं किया है. इस बयान के आने के बाद भाजपा के पास फिर से 7 पार्षद ही रह गए हैं और बहुमत के आंकड़े से अभी वह एक संख्या में कम है.

क्या है पेंड्रा नगर पंचायत का हाल
बता दें, पेंड्रा नगर पंचायत की कुल 15 सीटों पर भाजपा को 4, कांग्रेस को 4, जोगी कांग्रेस को 4 और 3 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी जीते थे. इसके बाद अध्यक्ष पद के लिए खींचतान लगातार बनी हुई है.

Intro:cg_bls_02_parshad_avb_CGC10013

बिलासपुर पेंड्रा चुनाव में राजनेता राजनीति में कब दल-बदल ले और ना जाने कब यह कहते हुए अपने आपको पार्टी का निष्ठावान सिपाही बतला कर वापसी की बात कही यह किसी को पता नही होता है.एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है जहा नगर पंचायत पेंड्रा में,जेसीसी-जे से चुनाव जीतकर पार्षद बने शाहिद राइन जो कल बीजेपी में शामिल होने के बाद आज मुकर गए और समर्थन-प्रवेश की खबर को ही झूठा बता दिया बता दें कि कल भाजपा के जिला अध्यक्ष के सामने शाहिद राइन ने भाजपा प्रवेश किया था अब वे एक वीडियो जारी कर खुद को जेसीसीजे का निष्ठावान कार्यकर्ता बतलाया है।।।



Body:cg_bls_02_parshad_avb_CGC10013


दरअसल नगर पंचायत पेंड्रा में अध्यक्ष बनाने को लेकर जोड़तोड़ चल रही है इस बीच कल मंगलवार को 3 निर्दलीय और एक जेसीसी-जे के पार्षद प्रत्याशी ने बीजेपी को समर्थन दे दिया था. जिसके बाद यह तय हो गया था कि बीजेपी का ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष नगर पंचायत पेंड्रा में बनेगा. क्योंकि इनके समर्थन के बाद बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिल गया था.
इसी बीच बुधवार को पेंड्रा नगर पंचायत के वार्ड क्र. 8 से जनता कांग्रेस के प्रत्याशी शाहिद राइन एक वीडियो जारी कर स्पष्ट किया है कि वो जोगी कांग्रेस के निष्ठावान एवं कर्मठ कार्यकर्ता है. कल भाजपा कार्यालय में उन्हें सम्मान के लिए बुलाया गया था और उन्होंने भाजपा प्रवेश नहीं किया है. इस बयान के आने के बाद भाजपा के पास फिर से 7 पार्षद ही रह गए हैं और बहुमत के आंकड़े से अभी वह एक संख्या में कम है.
बता दें कि पेंड्रा नगर पंचायत की कुल 15 सीटों पर भाजपा को 4, कांग्रेस को 4, जोगी कांग्रेस को 4 और 3 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी जीते थे. जिसके बाद अध्यक्ष पद के लिए खींचतान लगातार बनी हुई है.Conclusion:cg_bls_02_parshad_avb_CGC10013

बाइट शाहिद राइन पार्षद जेसीसीजे
Last Updated : Jan 1, 2020, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.