बिलासपुर: जिले के तखतपुर में नोवल कोरोना वायरस के मद्देनजर धारा 144 लागू कर दी गई है. तखतपुर नगर पालिका के CMO आशीष तिवारी और अन्य कर्मचारियों ने शहर के फास्ट फूड दुकानों को बंद कराने निकले. नगर के महाराणा प्रताप चौक से इसकी शुरुआत कर कई अन्य स्थानों को बंद कराया गया.
तखतपुर नगर पलिका प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात बरती जा रही है.
आम जनता से सहयोग की अपील
इस दौरान सीएमओ आशीष तिवारी ने आज जनता के साथ ही दुकानदारों से सहयोग की अपील की. इसके साथ ही विशेष सावधानी बरतने की बात कही.
कई जिलों में धारा 144 लागू
बता दें कि छत्तीसगढ़ में भी कोरोना प्रभावित एक मरीज मिली है, जिसके बाद से प्रदेश सरकार की ओर से विशेष सावधानी बरती जा रही है. साथ ही कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है. शासन की ओर से आदेश जारी किया है कि सार्वजनिक स्थानों को बंद किया जाए, जिसके बाद से फास्ट फूड सेंटर और अन्य खाने-पीने की दुकानें बंद कराई जा रही हैं.