ETV Bharat / state

GPM NEWS: जनपद सीईओ के विरोध में उतरे सचिव और जनप्रतिनिधि

author img

By

Published : Dec 30, 2022, 11:31 PM IST

जनपद पंचायत पेंड्रा में जनपद सीईओ के खिलाफ शुक्रवार को जनपद सचिव और जनपद के जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल secretary and public representative protest against district ceo दिया है. महिला सचिव के साथ पुरुष सचिव और जनप्रतिनिधियों ने सीईओ पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के साथ अभद्र भाषा और कमीशन के लिए दबाव बनाने का आरोप भी लगाया. हालांकि इस पूरे मामले में जनपद पंचायत सीईओ ने खुद के ऊपर लगे आरोपो को सिरे से खारिज करते हुए काम नहीं करने पर कार्रवाई न हो. इसलिए आंदोलन की बात कही. मामले की शिकायत को लेकर सचिव और जनप्रतिनिधियों ने विधायक और कलेक्टर से की है.

GPM Collector Office
जीपीएम कलेक्टर कार्यालय
जीपीएम कलेक्टर कार्यालय का घेराव

गौरेला पेंड्रा मरवाही: सीईओ के पद पर पदस्थ डिप्टी कलेक्टर इंद्रा मिश्रा Deputy Collector Indra Mishra पर जनपद पंचायत के लगभग एक दर्जन से अधिक पंचायत सचिवों और पंचायत जनप्रतिनिधियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. सचिवों ने आरोप लगाया है कि सीईओ मैडम की तरफ से उन्हें बेवजह प्रताड़ित किया जाता है. सचिवों ने बतलाया कि उन्हें किसी भी समय ऑफिस बुला लिया जाता है साथ ही नरेगा में जो एफटीओ करने के बाद दूसरा दस्तखत करने को सीईओ मैडम के पास आता है. उसमें भी कमीशन फिक्स कर दिया गया है और कमीशन नहीं दिया तो हस्ताक्षर भी नहीं किया जाता है.

यह भी पढ़ें: Janjgir Champa: जांजगीर चांपा में नेशनल हाईवे पर 15 डेंजर प्वाइंट बनी लोगों के लिए काल

सीईओ मैडम पर आरोप: सचिवों ने आरोप लगाया है कि "सीईओ मैडम उनके साथ ऑफिस में सभी के सामने अभद्र व्यवहार करती है, जिससे वे काफी दुखी हैं". ग्राम पंचायत गिरारी की सचिव की मानें तो उनके पंचायत में गोबर कोई हितग्राही नहीं ला रहा है. लेकिन मैडम बेवजह उन्हें परेशान करती है. जनप्रतिनिधियों ने भी सीईओ इंद्रा मिश्रा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि" बिना पैसे के मैडम कोई भी काम नहीं करती है. जिसकी शिकायत उन्होंने विधायक मरवाही डॉ. केके ध्रुव से की है". जिला कलेक्टर से मिलकर भी उन्हें पूरे मामले की शिकायत करेंगे. सीईओ मैडम पर कार्रवाई नहीं की गई तो वो आगे उग्र आंदोलन भी करने को बाध्य होंगे.

सीईओ मैडम को नहीं हटाया गया तो करेंगे आंदोलन: ग्राम पंचायत पतगवा Gram Panchayat Patgwa के उप सरपंच और सरपंच ने भी उनके ऊपर सीईओ द्वारा कार्रवाई को बेवजह करने और परेशान करने का आरोप लगाया है. हालांकि इस पूरे मामले जनपद पंचायत सीईओ इंद्रा मिश्रा की मानें तो जनपद के कुछ सचिवों पर उनके ऊपर लगाया जा रहा है आरोप निराधार है. इंद्रा मिश्रा का कहना है कि सचिव और जनप्रतिनिधि काम नहीं करना चाहते. जनपद क्षेत्र में जो भी शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन की जवाबदारी उन्हें दी जाती है. उन्हें करवाने के लिए वो जरूर उन्हें बोलती है लेकिन किसी को प्रताड़ित करने वाली कोई बात नहीं है".

जीपीएम कलेक्टर कार्यालय का घेराव

गौरेला पेंड्रा मरवाही: सीईओ के पद पर पदस्थ डिप्टी कलेक्टर इंद्रा मिश्रा Deputy Collector Indra Mishra पर जनपद पंचायत के लगभग एक दर्जन से अधिक पंचायत सचिवों और पंचायत जनप्रतिनिधियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. सचिवों ने आरोप लगाया है कि सीईओ मैडम की तरफ से उन्हें बेवजह प्रताड़ित किया जाता है. सचिवों ने बतलाया कि उन्हें किसी भी समय ऑफिस बुला लिया जाता है साथ ही नरेगा में जो एफटीओ करने के बाद दूसरा दस्तखत करने को सीईओ मैडम के पास आता है. उसमें भी कमीशन फिक्स कर दिया गया है और कमीशन नहीं दिया तो हस्ताक्षर भी नहीं किया जाता है.

यह भी पढ़ें: Janjgir Champa: जांजगीर चांपा में नेशनल हाईवे पर 15 डेंजर प्वाइंट बनी लोगों के लिए काल

सीईओ मैडम पर आरोप: सचिवों ने आरोप लगाया है कि "सीईओ मैडम उनके साथ ऑफिस में सभी के सामने अभद्र व्यवहार करती है, जिससे वे काफी दुखी हैं". ग्राम पंचायत गिरारी की सचिव की मानें तो उनके पंचायत में गोबर कोई हितग्राही नहीं ला रहा है. लेकिन मैडम बेवजह उन्हें परेशान करती है. जनप्रतिनिधियों ने भी सीईओ इंद्रा मिश्रा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि" बिना पैसे के मैडम कोई भी काम नहीं करती है. जिसकी शिकायत उन्होंने विधायक मरवाही डॉ. केके ध्रुव से की है". जिला कलेक्टर से मिलकर भी उन्हें पूरे मामले की शिकायत करेंगे. सीईओ मैडम पर कार्रवाई नहीं की गई तो वो आगे उग्र आंदोलन भी करने को बाध्य होंगे.

सीईओ मैडम को नहीं हटाया गया तो करेंगे आंदोलन: ग्राम पंचायत पतगवा Gram Panchayat Patgwa के उप सरपंच और सरपंच ने भी उनके ऊपर सीईओ द्वारा कार्रवाई को बेवजह करने और परेशान करने का आरोप लगाया है. हालांकि इस पूरे मामले जनपद पंचायत सीईओ इंद्रा मिश्रा की मानें तो जनपद के कुछ सचिवों पर उनके ऊपर लगाया जा रहा है आरोप निराधार है. इंद्रा मिश्रा का कहना है कि सचिव और जनप्रतिनिधि काम नहीं करना चाहते. जनपद क्षेत्र में जो भी शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन की जवाबदारी उन्हें दी जाती है. उन्हें करवाने के लिए वो जरूर उन्हें बोलती है लेकिन किसी को प्रताड़ित करने वाली कोई बात नहीं है".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.