गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए शुक्रवार को जिले का दूसरा कोविड केयर सेंटर डोंगरिया में शुरू किया गया. सेंटर में 30 ऑक्सीजन बेड के साथ 200 बेड है. मरवाही विधायक केके ध्रुव की मौजूदगी में कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया. इस दौरान कलेक्टर नम्रता गांधी भी मौजूद थीं.
मरवाही विधायक ने 'मुख्यमंत्री सहायता कोष' में दिए 1.10 लाख रुपये
कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह गंभीर है. कोरोना महामारी से बचाव के लिए जिले का दूसरा कोविड केयर सेंटर मरवाही विकासखण्ड के डोंगरिया गांव स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विघालय में खोला गया है. कोविड केयर सेंटर में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के लिए पीने के पानी, भोजन, सीसीटीवी से निगरानी के साथ जनरेटर की सुविधा उपलब्ध है. ग्रामीण अंचलों के कोरोना मरीजों को यहां रखा जाएगा.
हाईकोर्ट में बोली सरकार- 'सिर्फ दुर्ग में बेड की कमी, आइसोलेशन कोच का इस्तेमाल अभी मुमकिन नहीं'
मरवाही में क्वॉरेंटाइन सेंटर पर हंगामा
मरवाही में क्वॉरेंटाइन सेंटर और वैक्सीनेशन सेंटर पर हंगामा करने के लिए 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को एसडीएम कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने तीनों को गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया. सभी के खिलाफ 151 के तहत वैधानिक कार्रवाई करते हुए एसडीएम पेंड्रा के सामने पेश किया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया.