ETV Bharat / state

Sanju murder case फार्महाउस की देखरेख करने वाले ने की थी रेकी, संजू मर्डर केस में तीन और गिरफ्तारी - संपत्ति विवाद में संजू त्रिपाठी की हत्या

Sanju murder case update संजू हत्याकांड में सकरी पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने खुलासा किया है कि उन्होंने संजू के फार्म हाउस में पहुंचने और निकलने की जानकारी आरोपियों तक पहुंचाई थी. साथ ही मास्टरमाइंड कपिल त्रिपाठी को भागने में भी मदद की थी. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. Sakri police arrests three more accused

Sanju murder case
संजू हत्याकांड में रेकी के आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 11:04 AM IST

बिलासपुर: हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी हत्याकांड में सकरी पुलिस ने मुख्य आरोपी कपिल त्रिपाठी Mastermind Kapil Tripathi को भगाने में सहयोग करने वाले उसके दोस्तों व उसके एक और अन्य सहयोगी को गिरफ्तार किया है. बिलासपुर के चर्चित हत्याकांड संजू त्रिपाठी मामले में सकरी पुलिस ने केदार सिंह, रवि सिंह, रमेश राजपूत को हिरासत में लिया है. देर रात तक एसएसपी पारुल माथुर ने मास्टरमाइंड कपिल त्रिपाठी और उसके दोस्त से कड़ाई से पूछताछ की. तब इस बात का खुलासा हुआ कि मास्टरमाइंड कपिल और केदार सिंह दोस्त है जमीन के व्यवसाय में पार्टनर थे. Reiki accused arrested in Sanju murder case

कपिल त्रिपाठी को भगाने वाला आरोपी केदार सिंह: संजू त्रिपाठी की हत्या के बाद कपिल अपने घर से भागने की तैयारी कर रहा था. इस दौरान केदार सिंह उसे एक्टिवा में बैठाकर रायपुर रोड ले गया. वहां से उसने अपने दोस्त रवि सिंह को फोन कर गाड़ी लेकर बुलाया. उसके बाद थार गाड़ी में रायपुर रोड गया और दोनों कपिल को भिलाई तक छोड़ने गए थे. फिर एक मध्य प्रदेश के वाहन को रोककर कपिल को बैठाकर भगाने में मदद की थी. भिलाई भागने के दौरान कपिल अपना मोबाइल बंद कर पार्टनर केदार सिंह के मोबाइल का उपयोग कर पिता जय नारायण त्रिपाठी और दोस्त सुमित निर्मलकर से लगातार संपर्क कर कर बिलासपुर से फरार होने की जानकारी दी थी. इसके बाद रवि ने कपिल को भिलाई तक भागने में सहयोग किया. bilaspur news

बिलासपुर के संजू त्रिपाठी गोलीकांड मामले में दिल्ली से 4 आरोपी गिरफ्तार


फार्म की देखरेख करने वाले ने की रेकी: पुलिस ने हत्याकांड में 27 खोली के रहने वाले रमेश राजपूत को गिरफ्तार किया. इस पर आरोप है कि वह आरोपी कपिल त्रिपाठी का मित्र है. संजू व कपिल उसे चाचा कहते थे. रमेश संवाताल फार्महाउस में रहकर देखरेख करता था. घटना के दिन कपिल ने उसे मोबाइल देकर संजू के बारे में सूचना देने कहा था. उसने मोबाइल में फोन लगाकर कपिल को सूचना देकर बताया कि संजू फार्महाउस में अकेले आया है. कपिल के अलावा उसके अन्य साथियों को भी संजू के फार्म हाउस से निकलने के बारे में मोबाइल से सूचना दी थी. पुलिस ने रमेश के कब्जे से वारदात में उपयोग मोबाइल बरामद कर लिया है. मामले में पुलिस सभी को गिरफ्तार कर वारदात में उपयोग स्कूटी CG10 BF 2498 को जब्त किया है. history sheeter sanju tripathi murder case

संपत्ति विवाद में संजू त्रिपाठी की हत्या: बिलासपुर पुलिस ने बताया कि पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर संजू त्रिपाठी की हत्या हुई. संजू त्रिपाठी के परिवारवालों ने इस मर्डर कांड की साजिश रची. पिता और सगे भाइयों ने संजू त्रिपाठी के मर्डर की सुपारी दी. उसके बाद प्रोफेशनल शूटर्स से 10 लाख में इस वारदात की डील की गई. इस केस में मुख्य आरोपी कपिल त्रिपाठी लखनऊ एक्सप्रेस वे से गिरफ्तार किया गया. करीब पांच अज्ञात शूटर्स और झारखंड और रायगढ़ के हथियार सप्लायर इस केस में फरार बताए जा रहे हैं. मामले में अब तक 16 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. Sanju Tripathi murdered in property dispute

बिलासपुर: हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी हत्याकांड में सकरी पुलिस ने मुख्य आरोपी कपिल त्रिपाठी Mastermind Kapil Tripathi को भगाने में सहयोग करने वाले उसके दोस्तों व उसके एक और अन्य सहयोगी को गिरफ्तार किया है. बिलासपुर के चर्चित हत्याकांड संजू त्रिपाठी मामले में सकरी पुलिस ने केदार सिंह, रवि सिंह, रमेश राजपूत को हिरासत में लिया है. देर रात तक एसएसपी पारुल माथुर ने मास्टरमाइंड कपिल त्रिपाठी और उसके दोस्त से कड़ाई से पूछताछ की. तब इस बात का खुलासा हुआ कि मास्टरमाइंड कपिल और केदार सिंह दोस्त है जमीन के व्यवसाय में पार्टनर थे. Reiki accused arrested in Sanju murder case

कपिल त्रिपाठी को भगाने वाला आरोपी केदार सिंह: संजू त्रिपाठी की हत्या के बाद कपिल अपने घर से भागने की तैयारी कर रहा था. इस दौरान केदार सिंह उसे एक्टिवा में बैठाकर रायपुर रोड ले गया. वहां से उसने अपने दोस्त रवि सिंह को फोन कर गाड़ी लेकर बुलाया. उसके बाद थार गाड़ी में रायपुर रोड गया और दोनों कपिल को भिलाई तक छोड़ने गए थे. फिर एक मध्य प्रदेश के वाहन को रोककर कपिल को बैठाकर भगाने में मदद की थी. भिलाई भागने के दौरान कपिल अपना मोबाइल बंद कर पार्टनर केदार सिंह के मोबाइल का उपयोग कर पिता जय नारायण त्रिपाठी और दोस्त सुमित निर्मलकर से लगातार संपर्क कर कर बिलासपुर से फरार होने की जानकारी दी थी. इसके बाद रवि ने कपिल को भिलाई तक भागने में सहयोग किया. bilaspur news

बिलासपुर के संजू त्रिपाठी गोलीकांड मामले में दिल्ली से 4 आरोपी गिरफ्तार


फार्म की देखरेख करने वाले ने की रेकी: पुलिस ने हत्याकांड में 27 खोली के रहने वाले रमेश राजपूत को गिरफ्तार किया. इस पर आरोप है कि वह आरोपी कपिल त्रिपाठी का मित्र है. संजू व कपिल उसे चाचा कहते थे. रमेश संवाताल फार्महाउस में रहकर देखरेख करता था. घटना के दिन कपिल ने उसे मोबाइल देकर संजू के बारे में सूचना देने कहा था. उसने मोबाइल में फोन लगाकर कपिल को सूचना देकर बताया कि संजू फार्महाउस में अकेले आया है. कपिल के अलावा उसके अन्य साथियों को भी संजू के फार्म हाउस से निकलने के बारे में मोबाइल से सूचना दी थी. पुलिस ने रमेश के कब्जे से वारदात में उपयोग मोबाइल बरामद कर लिया है. मामले में पुलिस सभी को गिरफ्तार कर वारदात में उपयोग स्कूटी CG10 BF 2498 को जब्त किया है. history sheeter sanju tripathi murder case

संपत्ति विवाद में संजू त्रिपाठी की हत्या: बिलासपुर पुलिस ने बताया कि पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर संजू त्रिपाठी की हत्या हुई. संजू त्रिपाठी के परिवारवालों ने इस मर्डर कांड की साजिश रची. पिता और सगे भाइयों ने संजू त्रिपाठी के मर्डर की सुपारी दी. उसके बाद प्रोफेशनल शूटर्स से 10 लाख में इस वारदात की डील की गई. इस केस में मुख्य आरोपी कपिल त्रिपाठी लखनऊ एक्सप्रेस वे से गिरफ्तार किया गया. करीब पांच अज्ञात शूटर्स और झारखंड और रायगढ़ के हथियार सप्लायर इस केस में फरार बताए जा रहे हैं. मामले में अब तक 16 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. Sanju Tripathi murdered in property dispute

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.