ETV Bharat / state

तोरवा हत्याकांड: आरोपियों को कड़ी सजा देने की साहू समाज ने की मांग - Mehmand Torwa

तोरवा के महमंद में नाबालिग की हत्या हुई थी. साहू संघ (Sahu Sangh bilaspur) और बिलासपुर सांसद Bilaspur MP) ने आईजी (Bilaspur IG) से मिलकर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है.

Sahu Samaj demands strict punishment to the accused in Mehmand rape case of bilaspur
साहू समाज के लोग
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 12:35 PM IST

Updated : Jul 6, 2021, 6:57 PM IST

बिलासपुर : तोरवा के महमंद (Mahmand of Torwa) में नाबालिक लड़की की निर्मम हत्या (Minor rape in Mehmand) के मामले पर साहू संघ ने गिरफ्तारी की मांग की है. छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ (Chhattisgarh Pradesh Sahu Sangh) के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी और बिलासपुर सांसद अरुण साव (Bilaspur MP Arun Sao) ने मृतका के परिजन से मुलाकात की. उन्होंने परिवार को हर संभव मदद करने की बात कही है. परिजन से मिलने के बाद सांसद समेत संघ के प्रतिनिधियों ने बिलासपुर रेंज आईजी रतनलाल डांगी (IG Ratanlal Dangi) से इस मामले में जांच कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग

सरकार से आर्थिक मदद की मांग

साहू संघ ने कहा कि नाबालिग की निर्मम हत्या हुई है. समाज पूरी तरह परिवार के साथ है और सहयोग भी किया जा रहा है. उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार की मदद करने की भी मांग की है. संघ के अध्यक्ष का कहना है कि इस मामले पर जो शासन-प्रशासन से मदद मिलनी चाहिए वह नहीं मिल पाई है. हत्या के मामले में 4 लोग शामिल हैं, लेकिन दो लोग पर ही कार्रवाई हुई है. दो और लोग हैं जिनके पास से नाबालिग का पायल भी मिला है.

Bilaspur Crime News: एक तरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने लड़की का किया मर्डर, आरोपी गिरफ्तार

सांसद ने नशे पर रोक लगाने मांग की

सांसद अरुण साहू ने कहा कि महमंद में जो घटना हुई है उसमें ठीक प्रकार की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि परिवार को न्याय मिले. उन्होंने कहा कि महमंद का पूरा क्षेत्र अपराधियों का केंद्र बना हुआ है. नशे के कारोबार से लेकर असामाजिक काम वहां संचालित है. पुलिस प्रशासन ने उन पर कड़ी कार्रवाई कर रोक लगाने की मांग की है.

30 जून की सुबह लड़की शौच के लिए गई हुई थी. इसी दौरान आरोपी सूरज कश्यप अपने साथी महेंद्र पासी के साथ उसका पीछा किया. नाबालिग को अकेला पाकर उससे दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद नाबालिग की एल्युमिनियम की तार से गला घोंटकर हत्या कर दी. दोपहर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. इस दौरान नाबालिग की लाश जंगल में मिली. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. जहां रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई. पुलिस ने इस मामले में 25 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की. संदेह के आधार पर पुलिस ने सूरज कश्यप और महेंद्र पासी को हिरासत में लिया. कड़ी पूछताछ के बाद दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

तोरवा हत्याकांड: ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, कलेक्ट्रेट का किया घेराव

आरोपी सूरज कश्यप पिछले डेढ़ साल से मृतका से एक तरफा प्रेम करता था. आरोपी हर पल उस पर नजर बनाए हुए था. नजर रखने के लिए उसने लड़की के घर के सामने रहने वाले अपनी उम्र से बड़े एक व्यक्ति से दोस्ती तक कर रखी थी.

बिलासपुर : तोरवा के महमंद (Mahmand of Torwa) में नाबालिक लड़की की निर्मम हत्या (Minor rape in Mehmand) के मामले पर साहू संघ ने गिरफ्तारी की मांग की है. छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ (Chhattisgarh Pradesh Sahu Sangh) के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी और बिलासपुर सांसद अरुण साव (Bilaspur MP Arun Sao) ने मृतका के परिजन से मुलाकात की. उन्होंने परिवार को हर संभव मदद करने की बात कही है. परिजन से मिलने के बाद सांसद समेत संघ के प्रतिनिधियों ने बिलासपुर रेंज आईजी रतनलाल डांगी (IG Ratanlal Dangi) से इस मामले में जांच कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग

सरकार से आर्थिक मदद की मांग

साहू संघ ने कहा कि नाबालिग की निर्मम हत्या हुई है. समाज पूरी तरह परिवार के साथ है और सहयोग भी किया जा रहा है. उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार की मदद करने की भी मांग की है. संघ के अध्यक्ष का कहना है कि इस मामले पर जो शासन-प्रशासन से मदद मिलनी चाहिए वह नहीं मिल पाई है. हत्या के मामले में 4 लोग शामिल हैं, लेकिन दो लोग पर ही कार्रवाई हुई है. दो और लोग हैं जिनके पास से नाबालिग का पायल भी मिला है.

Bilaspur Crime News: एक तरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने लड़की का किया मर्डर, आरोपी गिरफ्तार

सांसद ने नशे पर रोक लगाने मांग की

सांसद अरुण साहू ने कहा कि महमंद में जो घटना हुई है उसमें ठीक प्रकार की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि परिवार को न्याय मिले. उन्होंने कहा कि महमंद का पूरा क्षेत्र अपराधियों का केंद्र बना हुआ है. नशे के कारोबार से लेकर असामाजिक काम वहां संचालित है. पुलिस प्रशासन ने उन पर कड़ी कार्रवाई कर रोक लगाने की मांग की है.

30 जून की सुबह लड़की शौच के लिए गई हुई थी. इसी दौरान आरोपी सूरज कश्यप अपने साथी महेंद्र पासी के साथ उसका पीछा किया. नाबालिग को अकेला पाकर उससे दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद नाबालिग की एल्युमिनियम की तार से गला घोंटकर हत्या कर दी. दोपहर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. इस दौरान नाबालिग की लाश जंगल में मिली. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. जहां रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई. पुलिस ने इस मामले में 25 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की. संदेह के आधार पर पुलिस ने सूरज कश्यप और महेंद्र पासी को हिरासत में लिया. कड़ी पूछताछ के बाद दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

तोरवा हत्याकांड: ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, कलेक्ट्रेट का किया घेराव

आरोपी सूरज कश्यप पिछले डेढ़ साल से मृतका से एक तरफा प्रेम करता था. आरोपी हर पल उस पर नजर बनाए हुए था. नजर रखने के लिए उसने लड़की के घर के सामने रहने वाले अपनी उम्र से बड़े एक व्यक्ति से दोस्ती तक कर रखी थी.

Last Updated : Jul 6, 2021, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.