ETV Bharat / state

Road accident in gaurela pendra marwahi: तीन अलग अलग हादसों में 4 की मौत, 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल

गौरेला पेंड्रा मरवाही में बीती रात रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां 3 अलग अलग सड़क हादसों में पूर्व उप सरपंच सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं हादसे में 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए है, जिन्हें 112 की मदद से जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Road accident in gaurela pendra marwahi
जीपीएम में तीन अलग अलग हादसों में 4 की मौत
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 9:57 AM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: शनिवार 4 फरवरी की देर रात जिले में 3 अलग अलग सड़क हादसे हुए हैं. इस हादसों में पूर्व उप सरपंच सहित कुल 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं हादसे में 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए है, जिन्हें 112 की मदद से जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.


पहली घटना में ट्रेक्टर सवार 2 की मौत: पहला मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के बम्हनी गांव से सामने आया. जहां पर एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर ट्राली सहित पलट गया. हादसे में ट्रेक्टर में बैठे दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

दूसरी घटना में 1 की मौत, 2 बच्चे घायल: दूसरी घटना भी पेंड्रा इलाके की है. जहां पर मुख्यमार्ग मार्ग पर बड़ी दुर्गा से महज 200 मीटर आगे बाइक सवार एक युवक और दो बच्चों को अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी. घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक में बैठा एक बच्चा कुछ दूर जा गिरा और एक बच्चा बाइक में ही फंसा रह गया. हालांकि किसी ने 112 और पेंड्रा पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची 112 के पुलिसकर्मियों ने दोनों घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. मामले में अज्ञात वाहन चालक की पतासाजी में पुलिस जुट गई है.

यह भी पढ़ें: Road accident in Balodabazar: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में भीषण सड़क हादसा, एक बच्चे सहित 4 लोगों की मौत


तीसरे हादसे में गई पीर्व उपसरपंच की जान: तीसरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र में शहर से लगे इलाके का है. जहां पर सारबहरा गांव के पूर्व उपसरपंच सोनू अग्रवाल अपनी स्कूटी से अपने गांव से गौरेला की ओर आ रहा था. उसी दौरान सिंचाई कालोनी की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उसे ठोकर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल सोनू अग्रवाल को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. जहां पर जांच के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

फरार वाहन चालकों की तलाश में जुटी पुलिस: फिलहाल तीनों ही मामलो में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामलों की जांच शुरू कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुए वाहनों की पतासाजी में जिला पुलिस जुट गई है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही: शनिवार 4 फरवरी की देर रात जिले में 3 अलग अलग सड़क हादसे हुए हैं. इस हादसों में पूर्व उप सरपंच सहित कुल 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं हादसे में 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए है, जिन्हें 112 की मदद से जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.


पहली घटना में ट्रेक्टर सवार 2 की मौत: पहला मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के बम्हनी गांव से सामने आया. जहां पर एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर ट्राली सहित पलट गया. हादसे में ट्रेक्टर में बैठे दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

दूसरी घटना में 1 की मौत, 2 बच्चे घायल: दूसरी घटना भी पेंड्रा इलाके की है. जहां पर मुख्यमार्ग मार्ग पर बड़ी दुर्गा से महज 200 मीटर आगे बाइक सवार एक युवक और दो बच्चों को अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी. घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक में बैठा एक बच्चा कुछ दूर जा गिरा और एक बच्चा बाइक में ही फंसा रह गया. हालांकि किसी ने 112 और पेंड्रा पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची 112 के पुलिसकर्मियों ने दोनों घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. मामले में अज्ञात वाहन चालक की पतासाजी में पुलिस जुट गई है.

यह भी पढ़ें: Road accident in Balodabazar: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में भीषण सड़क हादसा, एक बच्चे सहित 4 लोगों की मौत


तीसरे हादसे में गई पीर्व उपसरपंच की जान: तीसरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र में शहर से लगे इलाके का है. जहां पर सारबहरा गांव के पूर्व उपसरपंच सोनू अग्रवाल अपनी स्कूटी से अपने गांव से गौरेला की ओर आ रहा था. उसी दौरान सिंचाई कालोनी की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उसे ठोकर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल सोनू अग्रवाल को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. जहां पर जांच के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

फरार वाहन चालकों की तलाश में जुटी पुलिस: फिलहाल तीनों ही मामलो में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामलों की जांच शुरू कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुए वाहनों की पतासाजी में जिला पुलिस जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.