बिलासपुर: रतनपुर के सिद्ध शक्तिपीठ गिरजाबंध हनुमान मंदिर प्रांगण में मकर संक्रांति के एक दिन पहले जिला स्तरीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इलाके के पहलवान इस कुश्ती में अपने-अपने दांव अजमाने पहुंचे.
कुश्ती में जहां इलाके के एक से बढ़ कर एक पहलवानों ने हिस्सा लिया, तो वहीं इनके पैतरे देखने बड़ी संख्या में दर्शक भी पहुंचे. ये कुश्ती मनोरंजन के साथ ही साथ नए पहलवानों के अभ्यास का अच्छा जरिया भी साबित हुआ.