बिलासपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पदों की आरक्षण प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस क्रम में बिल्हा विकासखंड में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है.
विकासखंड बिल्हा के जनपद सदस्य और सरपंच पद समेत वार्ड पंचों के लिए आरक्षण तय हो गया है. 25 जनपद सदस्य, 127 सरपंच और 1927 पंच सीट के लिए आरक्षण किया गया है. जनपद कार्यालय बिल्हा में ये प्रक्रिया संपन्न की गई. इस दौरान SDM अखिलेश साहू और जिला पंचायत उपसंचालक जेपी शुक्ला के निर्देशन में ये प्रक्रिया पूरी की गई. आरक्षण लॉटरी प्रक्रिया से की गई.
पढ़ें : भूपेश कैबिनेट का फैसला: छत्तीसगढ़ में प्रत्यक्ष प्रणाली से ही होगा पंचायत चुनाव
पंचायत चुनावों को लेकर तारीखों का एलान अभी नहीं हुआ है. लेकिन चुनाव की तैयारियां साफ तौर पर सभी विकासखंडों में देखी जा रही है.